अहियापुर थाना क्षेत्र के झपहा में कार अनियंत्रित होकर टकराई, बाल-बाल बचे कार सवार

the car went out of control and collided

By Prabhat Khabar News Desk | January 15, 2025 8:56 PM

मुजफ्फरपुर. अहियापुर थाना क्षेत्र के झपहां में बुधवार को एक कार अनियंत्रित होकर सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गयी. हादसा इतना भयानक था कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि, गनीमत यह रही कि कार में सवार सभी लोग बाल-बाल बच गये. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार झपहां की ओर से तेज गति में आ रही थी. अचानक ड्राइवर ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया, जिससे कार सीधे ट्रक से जा टकरायी. टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और सवारों को कार से बाहर निकाला़ कार में चार लोग सवार थे, जिनमें से सभी सुरक्षित हैं. हालांकि, कुछ को मामूली चोटें आई हैं. स्थानीय लोगों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी को घर भेज दिया़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version