द चैलेंजर्स की टीम फाइनल में बनी विजेता

द चैलेंजर्स की टीम फाइनल में बनी विजेता

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2024 12:54 AM
an image

मुजफ्फरपुर.

रामदयालु स्थित आरडीएस कॉलेज के खेल मैदान में नेहरू युवा केंद्र, मुजफ्फरपुर के तत्वावधान में मुसहरी, कुढ़नी, मड़वन प्रखंड के क्लस्टर स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में द चैलेंजर्स की टीम ने जस्टिस लीग के टीम को फाइनल मुकाबले में 34-16 से पराजित कर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया. यह जानकारी वॉलीबॉल कोच करुणेश कुमार ने दी. वहीं बालक वर्ग की 4×100 मीटर रिले रेस प्रतियोगिता में अरुण कुमार, शुभम कुमार,राजू कुमार एवं जय कुमार की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं दूसरे स्थान पर शिवम कुमार, धीरज कुमार, अख्तर राजा, मौसम कुमार की टीम रही. तृतीय स्थान संजीत कुमार, सोनू कुमार, जयप्रकाश व शिवम की टीम ने प्राप्त किया. इस प्रतियोगिता में निर्णय की भूमिका में सहायक शिक्षक अवनीश कुमार, अजय ठाकुर, नितिन व चंदन रहे. मौके पर आरडीएस कॉलेज के स्पोर्ट्स डायरेक्टर रवि शंकर, कुमार मनीष, कुमार राजेश कुमार मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version