22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरीबस्थान श्रावणी मेला: बिजली पोल पॉलीथिन से कवर होंगे, लगेगा डाइलेक्ट्रिक पेंट

श्रावणी मेला को लेकर मुख्य सचिव ने की समीक्षा

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर श्रावणी मेला के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति होगी. कांवरिया पथ में गुजरने वाली 33 केवी, 11 केवी व एलटी लाइन को दुरुस्त करने का काम 10 जुलाई तक पूरा हो जाएगा. पोल में करंट नहीं आए, इसके लिए लोहे के पोल में डाइलेक्ट्रिक पेंट व पॉलीथिन से कवर किया जायेगा. भीड़-भाड़ वाले स्थलों पर कंट्रोल रूम की स्थापना की जायेगी. ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव संजीव हंस ने समीक्षा के दौरान मुख्य सचिव को यह जानकारी दी. इधर, गरीबस्थान श्रावणी मेला में भीड़ को लेकर एक पूरा रूटचार्ट तैयार किया गया है. जिसके तहत पूरी तैयारी के निर्देश मुजफ्फरपुर के अधीक्षण अभियंता को दिया गया. जिसमें जिला प्रशासन से सहयोग लेने व उनके मार्गदर्शन मेें काम करने को कहा गया है. फकुली से बाबा मंदिर की दूरी 22 किमी है, इस पथ में निर्बाध बिजली आपूर्ति बनाये रखें. इस पूरे क्षेत्र में तीन ग्रिड भिखनपुरा (रामदयालु), मुशहरी व एसकेएमसीएच से बिजली आपूर्ति होगी. इसमें 33 केवीए के ढोली, कुढ़नी, नयाटोला, चंदवारा, बीएमपी-6, सिकंदरपुर फीडर से बिजली आपूर्ति होगी. पावर सब स्टेशन में कुढ़नी, भिखनपुरा, ऊर्जा नगर, नयाटोला, मिस्कॉट, ई हाउस, चंदवारा, सिकंदरपुर, सिटी पार्क को पूरी तरह से दुरुस्त करने को कहा गया है. मेला के दौरान विशेष चौकसी रखते हुए निर्बाध बिजली आपूर्ति के निर्देश हैं. करंट न लगे, इसके लिए सुरक्षा बरतने को कहा गया है. दूसरी व तीसरी साेमवारी को अधिक भीड़ को लेकर विशेष रूप से सावधानी बरतने को कहा गया है. शुक्रवार से सोमवार तक अत्यधिक भीड़ रहती है. ऐसे में इन सभी दिन अलग-अलग पाली में मेंटेनेंस की टीम को तैनात करें. मंदिर के पास कंट्रोल रूम से इसकी पूरी निगरानी करें. जहां आवश्यकता है, वहां एडिशनल ट्रांसफॉर्मर लगायें, तार की हाइट को बढ़ायें. दस तक पूरी तैयारी कर मुख्यालय को रिपोर्ट से अवगत करायें. उक्त जानकारी सीनियर प्रोटोकॉल ऑफिसर ख्वाजा जमाल ने दी. इस समीक्षा बैठक में साउथ व नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक, डायरेक्टर, ऑपरेशन व मेेंटेनेंस के चीफ इंजीनियर शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें