14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्ची स्वस्थ नहीं, उसे बुखार; फिर भी दे दी छुट्टी

बच्ची स्वस्थ नहीं, उसे बुखार; फिर भी दे दी छुट्टी

-बच्ची का मामला, गलत रिपोर्ट पर अपेंडिक्स के ऑपरेशन का मामला-परिजन बोले- बुखार था, बावजूद बच्ची को कर दिया गया है डिस्चार्ज

मुजफ्फरपुर.

सदर अस्पताल में जिस 12 साल की बच्ची का ऑपरेशन अपेंडिक्स की शंका पर चीर दिया गया था, उसे मंगलवार को डॉक्टर ने डिस्चार्ज कर दिया. हालांकि डिस्चार्ज करने से पहले प्राची के परिजनों ने कहा भी कि बच्ची को बुखार है. उसे डिस्चार्ज कैसे कर सकते हैं. लेकिन डॉक्टर ने कहा, यह सामान्य बुखार है. जल्द ही ठीक हो जायेगा. चार दिन बाद आकर टाॅंका कटवा लीजियेगा. अभी बच्ची का घाव ठीक है.

अधीक्षक बाबू साह झा ने कहा कि उन्होंने डॉक्टर से बात की है. परिजन के कहने पर ही डिस्चार्ज किया गया है. चार दिन बाद आने पर टाॅंका काट दिया जायेगा. प्राची के चाचा विकास कुमार ने बताया कि 28 अक्तूबर काे प्राची के पेट में जाेरदार दर्द हुआ था. दर्द से कराहने के बाद वे लाेग सदर अस्पताल ले कर आये. इमरजेंसी में डाॅ अब्दुल कादिर ने उसे देखा. इसके बाद अल्ट्रासाउंड व पैथाेलाॅजिकल जांच लिखा. कुछ जांच बाहर से भी करायी. रिपाेर्ट आने पर वे लाेग डाॅ कादिर से मिले. 19 नवंबर काे ऑपरेशन की डेट मिली. 11 बजे बच्ची काे अपेंडिक्स का ऑपरेशन के लिए ओटी में ले जाया गया. दाे घंटे से अधिक समय तक वह ओटी में ही रही. इसके बाद उसे निकालकर बेड पर लाया गया. डाॅक्टर जब बाहर आये ताे बताया कि बच्ची के पेट में अपेंडिक्स नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें