शक्ति की भक्ति में रमा शहर, भजनों-नैवेद्य से सज रही आस्था

नवरात्र की सप्तमी पर बुधवार को भक्तों ने मां दुर्गा के सातवें स्वरूप कालरात्रि की पूजा की. माता का यह स्वरूप हिंसक रूपों में से एक है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 9, 2024 9:03 PM

उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर नवरात्र की सप्तमी पर बुधवार को भक्तों ने मां दुर्गा के सातवें स्वरूप कालरात्रि की पूजा की. माता का यह स्वरूप हिंसक रूपों में से एक है. वह अंधकार और अज्ञान का नाश करने वाली है और उन्हें गधे पर सवार दिखाया गया है. उनकी चार भुजाएं हैं, जिनमें से दो आशीर्वाद व सुरक्षा की मुद्रा में हैं, जबकि अन्य दो में तलवार और वज्र है. माता के इस रूप को माली के नाम से भी जानते हैं. भक्तों ने माता के इस रूप की आराधना पूरी निष्ठा के साथ की. सप्तमी तिथि पर माता मंदिरों में दर्शन के लिए भक्तों की काफी भीड़ रही. खासकर महिलाएं की संख्या अधिक थी. मंदिर परिसर में दीप जलाने व माता के दर्शन के लिए शाम ढलने के साथ ही मंदिरों में तांता लगा रहा. नकुलवा चौक स्थित बगलामुखी मंदिर, रमना के देवी मंदिर, गोला रोड के दुर्गा स्थान मंदिर, काली मंदिर सहित अन्य मंदिरों में श्रद्धालुओं की जुटान रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version