20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बादलों ने की मेहरबानी, पूरे दिन भीगता रहा शहर

बादलों ने की मेहरबानी, पूरे दिन भीगता रहा शहर

23 एमएम की बारिश ने किया तर-बतर, मौसम खुशनुमा

16 किमी प्रति घंटे से चली ठंडी हवा, शाम 4 बजे से ही विजिबिलिटी हो गयी कमदिन-भर होती रही कभी तेज तो कभी हल्की बारिश, कई जगह हुआ जलभराव

मुजफ्फरपुर

शहर में गुरुवार को बादलों की मेहरबानी हुई. सुबह से ही शुरू हुई बारिश ने पूरे दिन शहर को तर-बतर किया. लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत दिलाई. लगातार तेज धूप और उमस से बेहाल लोगों के चेहरे पर बारिश ने मुस्कान ला दी थी. आसमान में काले घने बादलों के साथ दिन-भर रिमझिम बारिश से मौसम काे बदल दिया. बीते कई दिनों से गर्मी से झुलस रहे लोगों को बारिश से काफी हद तक राहत मिली. सुबह से शाम तक कभी तेज तो कभी हल्की बारिश का सिलसिला जारी रहा. दिन-भर चली ठंडी हवा से मौसम पूरी तरह सुहाना हो गया है. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के तहत 24 घंटे में 23 एमएम बारिश दर्ज की गयी. वहीं 16.8 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी पुरवा हवा चली. घने बादलों के कारण शाम के 4 बजे से ही सड़कों पर विजिबिलिटी कम हो गयी. वहीं बाजार से लेकर मेन रोड पर गाड़ियों की लाइट जल गयी. दिन व रात के तापमान में तीन डिग्री का अंतरलगातार हो रही बारिश के साथ ही दिन और रात के तापमान में तीन डिग्री का ही अंतर रहा. इसके साथ ही बीते 24 घंटे में 3 डिग्री पारा नीचे लुढ़का है. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के तहत अधिकतम तापमान 26.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो सामान्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस कम रहा. वहीं न्यूनतम तापमान न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 30 सितंबर तक आसमान में बादल के साथ हल्की बारिश की स्थिति बनी रहेगी.

आइसीयू में पड़ने लगीं बूंदें, बदलने पड़े मरीजों के बेड

मरीज-तीमारदार हुए परेशान, एसकेएमसीएच का हाल, छत से लगातार रिस रहा पानी

मुजफ्फरपुर.

एसकेएमसीएच के आइसीयू वार्ड में बारिश का पानी टपकने की वजह से मरीजों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वार्ड की छत से लगातार पानी रिसने से आइसीयू में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा. बारिश से आइसीयू वार्ड में जगह-जगह पानी जमा हो गया. इससे मरीज व तीमारदार के साथ ही नर्सों व डॉक्टरों को भी मुश्किल हुई. कई मरीजों के बेड बदले पड़े. वहीं कुछ को पानी से बचाने के लिए अस्थायी इंतजाम किए गए. गीले फर्श और उपकरणों के कारण संक्रमण और शॉर्ट सर्किट का खतरा भी बना हुआ है. परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि आइसीयू जैसी संवेदनशील जगह में इस तरह की स्थिति बहुत ही चिंताजनक है. एक भर्ती मरीज के परिजन ने कहा, “हमने सोचा था कि यहां बेहतर इलाज मिलेगा, लेकिन इस स्थिति में इलाज करवाना भी चुनौती है. आइसीयू में पानी टपकने का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को शेयर कर टिप्पणी कर रहे हैं. एसकेएमसीएच की व्यवस्था पर लोग सवाल उठा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें