रामेश्वर कॉलेज में मूलभूत सुविधा तक नहीं ज्ञापन सौंपा, कॉलेज की समस्याएं बतायीं
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रामेश्वर महाविद्यालय इकार्ट के कॉलेज अध्यक्ष अभिषेक तिवारी के नेतृत्व में महाविद्यालय में मूलभूत सुविधाओं की कमी को लेकर प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा.
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रामेश्वर महाविद्यालय इकार्ट के कॉलेज अध्यक्ष अभिषेक तिवारी के नेतृत्व में महाविद्यालय में मूलभूत सुविधाओं की कमी को लेकर प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा. जिसमें कॉलेज के अध्यक्ष ने बताया कि महाविद्यालय में सुविधाओं की कमी है. जिसमें पीने की पानी, छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग शौचालय की समुचित व्यवस्था हो, कैंटीन की व्यवस्था की जाये, आइडेंटी कार्ड जांच कर ही छात्रों को प्रवेश दिया जाये, परिसर की साफ सफाई के लिए कर्मचारियों की व्यवस्था, सभी क्लास का संचालन समय से किया जाये.
कॉलेज की मंत्री श्रुति ने बताया कि मूलभूत व्यवस्था की कमी होने से यहां के छात्र एवं छात्राओं को दिक्कत होती है. यदि महाविद्यालय प्रशासन हमारी मांगों को जल्द से जल्द पूरा नहीं करता है तो परिषद छात्र हित के लिए आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा. मौके पर एनएनएस प्रमुख निशांत कुमार, खुशबू, पूजा, रौनक, आदित्य, चंद्र मोहन, पुष्कर सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है