पुलिस मुठभेड़ में जख्मी दोनों अपराधियों की हालत स्थिर, सूरज की गिरफ्तारी को रेड जारी
पुलिस मुठभेड़ में जख्मी शातिर अपराधी पंकज कुमार व विकास कुमार की हालत स्थिर है.
मुजफ्फरपुर.पुलिस मुठभेड़ में जख्मी शातिर अपराधी पंकज कुमार व विकास कुमार की हालत स्थिर है. दोनों का पुलिस अभिरक्षा में एसकेएमसीएच में इलाज चल रहा है. इधर, पुलिस सूरज की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस टीम उसके गोबरसही स्थित किराये के आवास व सीतामढ़ी के महिंदवारा थाना क्षेत्र स्थित पैतृक घर पर निगरानी रखी हुई है. करीबी रिश्तेदार व दोस्तों पर नजर रखी जा रही है. जिला पुलिस की विशेष टीम इस गिरोह से जुड़े अन्य शातिरों की गिरफ्तारी को लेकर भी छापेमारी कर रही है.
अहियापुर में हुए शिक्षक गोपाल कुंवर व गोबरसही रोड में आर्मी कैंटीन के समीप जेई मो. हारीश की लूटपाट के दौरान चाकू मारकर हत्या करने वाले गिरोह के दो अपराधियों को बुधवार की देर रात पुलिस मुठभेड़ में गोली लगी थी. पुलिस दोनों अपराधियों को पहले चंदन बखरी से गिरफ्तार की थी.
फिर, थाना लाने के क्रम में वे शौच का बहाना बनाकर गाड़ी से उतर गये. दारोगा का हथियार छीनकर उसपर गोली चला दी. हालांकि, पुलिस जवान छिपने से बाल- बाल बच गए. इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की. इसमें दोनों अपराधियों के पैर में एक- एक गोली लगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है