9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवि में छात्रों के अपार आइडी के साथ उनका क्रेडिट भी होगा अपलोड

विवि में छात्रों के अपार आइडी के साथ उनका क्रेडिट भी होगा अपलोड

:: कुलपति ने विश्वविद्यालय में नैड कोआर्डिनेशन कमेटी का गठन किया

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राओं के लिए अपार आइडी तैयार कराने के साथ, उनके क्रेडिट को भी अपलोड करने की तैयारी शुरू हो गयी है. कुलपति प्रो. डीसी राय के निर्देश पर विश्वविद्यालय में नैड कोआर्डिनेशन कमेटी का गठन किया गया है. सारी प्रक्रिया इसी कमेटी की देखरेख में होगी. इसमें छह सदस्यों को शामिल किया गया है. समिति का नोडल अधिकारी डिप्टी कंट्रोलर टू डाॅ. आनंद प्रकाश दूबे को बनाया गया है. वहीं सदस्य के रूप में डिप्टी कंट्रोलर वन डॉ. रेणु बाला, पीजी इतिहास विभाग के शिक्षक डाॅ. गौतम चंद्रा, आरडीएस काॅलेज के मनोविज्ञान विभाग के शिक्षक डाॅ. सौरभ राज, आरडीएस कालेज के रसायनशास्त्र विभाग के शिक्षक डाॅ. राजेश कुमार और पीजी इलेक्ट्रानिक्स विभाग के शिक्षक डाॅ. इम्तियाज अनवर को शामिल किया गया है. साथ ही तकनीकी सहयोग के लिए यूएमआइएस के रवि कुमार होंगे. विश्वविद्यालय की ओर से दी गयी जानकारी में बताया गया है कि काॅलेजों में छात्र-छात्राओं के अपार कार्ड बनाये जाने की प्रक्रिया चलती रहेगी. साथ ही साथ कार्डधारियों के खाते में क्रेडिट अपलोड करने की प्रक्रिया भी शुरू होगी. नेशनल एकेडमिक डिपोजिटरी आइडी का इस्तेमाल करते हुए विभिन्न पाठ्यक्रमों में नामांकित छात्र-छात्राओं की ओर से अर्जित किए जाने वाले क्रेडिट को एबीसी में अपलोड किया जायेगा. इसको लेकर विश्वविद्यालय की ओर से अधिसूचना जारी की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें