40 पर पहुंचा दिन का पारा, घर से बाहर तक लोगों का सूख रहा हलक
The day's temperature reached 40
इस वर्ष एक सप्ताह में दूसरी बार 40 तक पहुंचा अधिकतम तापमान, दिन में झलस रहे लोग
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
प्रचंड गर्मी में घर से लेकर बाहर तक लोगों का हलक सूख रहा है. शुक्रवार 26 अप्रैल इस वर्ष का दूसरा सबसे गर्म दिन रहा. बीते एक सप्ताह में दूसरी बार दिन का पारा 40 तक चला गया. पिछले सप्ताह 20 अप्रैल को अधिकतम तापमान 40 डिग्री दर्ज किया गया था. वहीं आने वाले दिनों में भी राहत के बजाये स्थिति और भयावह होने वाली है. मौसम विभाग की ओर से अगले एक मई तक का पूर्वानुमान जारी किया गया है. इसके तहत इस अवधि में तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है. इसके कारण आने वाले पांच दिनों में अधिकतम तापमान 41 से 43 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने के अनुमान है. मौसम विभाग की ओर से लोगों को अलर्ट किया गया है. इस दौरान दिन के समय लू के साथ तेज गर्म हवा चलेगी. पछुआ हवा की गति औसतन 12 से 16 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार होगी. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के तहत अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो सामान्य से 4.1 डिग्री अधिक रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 21.1 डिग्री दर्ज किया गया. हालात यह है कि दिन के समय लोग जरूरी काम से ही बाहर निकल रहे हैं.
लू के कारण उपज पर पड़ सकता है, असर
दिनों-दिन बढ़ते तापमान के कारण किसानों की भी मुश्किलें बढ़ गयी हैं. मौसम विभाग की ओर से किसानों को भी इस मौसम में सुझाव जारी किया गया है, जिसके तहत बताया गया है कि लू के प्रभाव से खड़ी फसलों में पानी की मांग अधिक हो सकती है. खेत में नमी की कमी से फसलों के विकास व उपज पर भी विपरीत प्रभाव पड़ सकता है. इस स्थिति में खेत की निगरानी कर, शाम के समय सिंचाई करने का सुझाव दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है