नीट परीक्षा में सेंटर से फरार हुआ फर्जी अभ्यर्थी एम्स जोधपुर का था स्कॉलर, चार लाख में किया था सौदा

The deal was done for four lakhs

By Prabhat Khabar News Desk | May 6, 2024 10:41 PM

संवाददाता, मुजफ्फरपुर मिठनपुरा थाना क्षेत्र के मालीघाट स्थित एक निजी स्कूल में आयोजित नीट की परीक्षा के दौरान सेंटर से फरार हुआ फर्जी अभ्यर्थी हुकमा राम एम्स जोधपुर का थर्ड सेमेस्टर का छात्र था. उसके फरार होने में बड़ी लापरवाही सामने आयी है. इस मामले में मिठनपुरा थाने के एसआइ प्रभंस कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. इसमें फर्जी अभ्यर्थी जोधपुर एम्स के थर्ड सेमेस्टर के छात्र हुकमा राम और जिस जगह परीक्षा दे रहा था राज पांडेय उसको नामजद व कुछ अन्य अज्ञात को भी आरोपी बनाया है. पुलिस प्राथमिकी के आधार पर मामले की छानबीन में जुट गयी है. जल्द ही पूरे मामले से जोधपुर एम्स को भी अवगत कराया जायेगा . मामला प्रकाश में आने के बाद सिटी एसपी अवधेश सरोज दीक्षित ने सोमवार को मालीघाट स्थित निजी स्कूल पहुंच कर छानबीन की. सिटी एसपी ने केंद्राधीक्षक से इस संबंध में पूछताछ की.कहा कि छात्र शाम साढ़े पांच बजे के आसपास में पकड़ा गया था. लेकिन, साढ़े आठ बजे पुलिस को सूचना दी गयी. जब पुलिस टीम पहुंची तो उसको छात्र से मिलने नहीं दिया गया. कुछ देर बाद वह फरार हो चुका था. इस सभी बिंदुओं पर केंद्राधीक्षक व वीक्षक से लंबी पूछताछ की है. सिटी एसपी अवधेश सरोज दीक्षित ने बताया कि नीट की परीक्षा के दौरान फर्जी अभ्यर्थी पकड़े जाने व फिर स्कूल से ही उसके फरार हो जाने की घटना की वह सोमवार को स्कूल जाकर छानबीन किये हैं. करीब चार लाख रुपये में उसने असली अभ्यर्थी की जगह नीट की परीक्षा में बैठने का सौदा किया था. बताया गया कि सेंटर पर सभी परीक्षार्थियों का बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन कराया गया था. इस दौरान उक्त फर्जी परीक्षार्थी का वेरिफिकेशन नहीं हुआ, जिससे वह पकड़ा गया था. स्कूल में परीक्षा के दौरान जिला प्रशासन से मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गयी थी. लेकिन, स्कूल प्रबंधन की ओर से उनको भी फर्जी अभ्यर्थी पकड़ाने की सूचना से अवगत नहीं कराया गया था. न ही स्कूल प्रशासन ने थाने में लिखित शिकायत दी थी. इसलिए पुलिस के बयान पर एफआइआर दर्ज की गयी है. सभी की भूमिका की भी जांच की जा रही है. जो भी दोषी होंगे, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version