सेंट्रल जेल के सजायाफ्ता बंदी की इलाज के दौरान एसकेएमसीएच में मौत
शिवहर के पिपराही थाना के बैरिया गांव का रहनेवाला था मृतक बंदी
संवाददाता, मुजफ्फरपुर शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा के सजायाफ्ता बंदी हरिराम (55) की सोमवार को इलाज के दौरान एसकेएमसीएच में मौत हो गयी. वह शिवहर जिले के पिपराही थाना के बैरिया गांव का रहने वाला था. वह लीवर व पेट से संबंधित गंभीर बीमारी से ग्रसित था. रविवार की देर शाम तबीयत बिगड़ने के बाद हरि राम को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान सोमवार की दोपहर मौत हो गयी. मामले को लेकर सुरक्षा में तैनात कक्षपाल अर्जुन कुमार ने मेडिकल थाने में अपना बयान दर्ज कराया है. मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करायी गयी है. सेंट्रल जेल प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार मृतक बंदी हरि राम के खिलाफ 2013 में धारदार हथियार से हमला करके हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. शिवहर सिविल कोर्ट से 26 फरवरी 2019 को सजायाफ्ता होने के बाद तीन मार्च 2019 को मंडल कारा शिवहर से स्थानांतरित होकर शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा पहुंचा था. यह बंदी सीएलटी एसिटिक एंड पेरटल एचटीएन रोग से ग्रसित था. इलाज के लिए वह अस्पताल में भर्ती हुआ. सुधार नहीं होने पर प्रभारी कारा चिकित्सा पदाधिकारी की अनुशंसा के आधार पर विशेष जांच व इलाज के लिए रविवार को एसकेएमसीएच में भर्ती करवाया गया. सोमवार की दोपहर 12:49 बजे डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया. जेल प्रशासन ने बंदी के परिजनों को मौत की सूचना दे दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है