बेतिया : जिले को औद्योगिक हब बनाने में आ रही परेशानियों को दूर करने के लिए सोमवार को जिलाधिकारी कुंदन कुमार की अध्यक्षता में बृहद बैठक संपन्न हुई. बैठक में जिलाधिकारी के अलावे जिले के आलाधिकारी, बैंककर्मी, मजदूर से उद्यमी बने प्रवासी एवं दूसरे प्रांतों से आये निर्यातक, मैन्यूफैक्चरर समेत अन्य लोग मौजूद थे.
जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने कहा कि कोरोना संकट में अपने जिला में वापस आये प्रवासी लोगों को मजदूर से उद्यमी बनाने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से कृतसंकल्पित है. आपदा को अवसर बना इस जिले को उद्योग जगत का हब बनाने का प्रयास किया जा रहा है और इसपर काम भी आरंभ कर दिया गया है.
यहां के हुनरमंद लोग अब रोजगार के लिए बाहर नहीं जाएंगे. जिले में लेडिज गारमेंट, पेवर ब्लॉक, जिंस निर्माण, फुटवेयर आदि के उद्योग लगाने है. उद्योग लगाने के इच्छुक दिल्ली, लुधियाना, सूरत, नोयडा व गांधीनगर से पहुंचे उद्यमियों ने स्थानीय स्तर पर वित्त पोषण से लेकर भूमि उपलब्ध होने में आ रही बाधाओं की जानकारी दी. इसपर बियाडा के अधिकारी संतोष सिन्हा ने बताया कि रामनगर एवं चनपटिया में बियाडा की भूमि उपलब्ध है.
आवेदन देने के एक सप्ताह के भीतर प्रक्रियाओं को पूरी करते हुए संबंधित उद्यमी को भूमि उपलबध करा दी जायेगी. वहीं बैठक के दौरान हीं दो तीन उद्यमियों को बैंकर्स की ओर से वित पोषित करने की घोषणा किये जाने का डीएम ने स्वागत करते हुए आभार जताया. जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने कहा कि उद्योग लगाने में वित्तीय स्थिति के अलावे बिजली व अन्य मूलभूत समस्याओं का भी समाधान कर दिया जायेगा.
विदित हो कि प्रवासी श्रमिकों को उद्यमी बनाने के लिए जिला स्तर पर टीम गठित इस दिशा में काम कराया जा रहा है. जिसमें अलग अलग कलस्टर बनाकर अधिकारियों को टैग किया गया है. बैठक के दौरान हीं जयपुर से निर्यात करनेवाले व्यापारी बालिस्टर पटेल के बाइक से बेतिया पहुंचने पर उनका स्वागत करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसे कई ऐसे लोग है जो बेतिया आये हुए है और यहां पर निर्मित सामनों की मार्केटिंग का वादा कर रहे है.
बैठक में सहायक समाहर्ता कुमार अनुराग, अपर समाहर्ता नंद किशोर साह, उप विकास आयुक्त रविंद्र नाथ प्रसाद सिंह, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी विजय कुमार उपाध्याय, एलडीएम प्रमोद कुमार सिंहा, वरीय उप समाहर्ता रवि प्रकाश, सुभाषिनी प्रसाद, ओएसडी बैद्यनाथ प्रसाद समेत अन्य भी मौजूद रहे.
posted by ashish jha