जिले को डेंगू किट खरीदने के लिये मिले छह लाख
डेंगू के हर दिन नए मरीज मिल रहे हैं. इसकी जांच के लिए डेंगू किट की कमी नहीं हाे. इसके लिए मुख्यालय की ओर से मंगलवार काे आवंटन जारी किया गया है.
मुजफ्फरपुर. डेंगू के हर दिन नए मरीज मिल रहे हैं. इसकी जांच के लिए डेंगू किट की कमी नहीं हाे. इसके लिए मुख्यालय की ओर से मंगलवार काे आवंटन जारी किया गया है. कार्यपालक निदेशक सुहर्ष भगत ने आंवटन की लिस्ट जारी की है. इसमें मुजफ्फरपुर काे छह लाख समेत राज्य के अन्य सभी जिलाें के लिए दो कराेड़ 30 लाख का आवंटन जारी किया गया है. कहा है कि वर्ष 2024-25 के लिए यह आवंटन है. पिछले वित्तीय वर्ष में यह आवंटन मात्र पांच लाख का था. बताया जाता है कि मुजफ्फरपुर जिले में पिछले वर्ष 578 डेंगू के मरीज मिले थे. इसमें पांच लाेगाें की माैत भी हाे गई थी जबकि इस वर्ष अब तक 58 डेंगू मरीज मिल चुके हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है