वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर दिन-भर झुलसाने वाली धूप और गर्मी के बाद मंगलवार शाम के समय लोगों को बड़ी राहत मिली. शाम के चार बजे के बाद से ही आसमान में बादल घिरने से गर्मी की धमक कुछ हद तक कम हो गयी थी. वहीं छह बजे के बाद शहर से लेकर आसपास के इलाकों में कुछ देर के लिये रिमझिम बारिश से मौसम सुहाना हो गया. दूसरी ओर मौसम विभाग की ओर से 27 सितंबर तक का पूर्वानुमान जारी किया गया है. जिसके तहत मौसम के सीनियर वैज्ञानिक डॉ. एके सत्तार ने बताया कि पूर्वानुमान की अवधि में उत्तर बिहार के जिलो में आसमान में हल्के से मध्यम बादल छाये रह सकते हैं. इस अवधि में उत्तर बिहार के जिलों मे अनुकूल मौसम के प्रभाव के कारण अनेक स्थानों पर अगले 4-5 दिनों तक हल्के से मध्यम वर्षा होने की अधिक संभावना है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले पांच दिनों तक राहत की उम्मीद है. बता दें कि हाल में बीते करीब एक सप्ताह से मई और जून वाली प्रचंड गर्मी से लोगों को सामना हो रहा था. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के तहत अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है