घर में घुसकर नशेड़ी ने बहन से की छेड़खानी, बचाने गए भाई पर धारदार हथियार से हमला

घर में घुसकर नशेड़ी ने बहन से की छेड़खानी, बचाने गए भाई पर धारदार हथियार से हमला

By Prabhat Khabar News Desk | May 25, 2024 7:45 PM

मुजफ्फरपुर. सदर थाना क्षेत्र के एक गांव में घर में घुसकर एक नशेड़ी ने नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ की. चिल्लाने की आवाज सुनकर जब भाई बहन को बचाने गया तो आराेपी ने धारदार हथियार से वार करके उसका सिर फोड़ दिया. पीड़ित परिवार के लोगों ने जब विरोध किया तो आरोपी के परिवार के सदस्यों ने हमला कर पीड़ित के परिवार के कई सदस्यों को जख्मी कर दिया. घटना के बाबत पीड़ित छात्रा की मां ने सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें आरोपी व उसके परिवार के आठ सदस्यों को नामजद आरोपी बनाया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. थाने में दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित बच्ची की मां ने बताया है कि 18 मई की शाम पांच बजे आरोपी उसके घर में घुस गया. उसकी 14 वर्षीय बेटी से छेड़छाड़ कर हाथ पकड़ कर जबरन घसीट कर ले जाने लगा. कपड़े भी फाड़ दिए. इसका विरोध करने पर आरोपी ने पहले उसके साथ मारपीट किया. फिर परिवार के सदस्यों को बुलाकर उसके घर पर हमला बोल दिया. उसके बेटे पर हत्या के नीयत से हंसुआ से वार कर दिया. इसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. हमलावरों ने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ भी मारपीट कर जख्मी कर दिया. 12 वीं की छात्रा से छेड़छाड़ के बाद पोखरिया पीर में बढ़ी गश्ती मुजफ्फरपुर. काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के पोखरिया पीर इलाके में 12 वीं की छात्रा से हुए छेड़छाड़ की घटना के बाद से पुलिस ने इलाके में गश्ती बढ़ा दी है. असामाजिक तत्वों व बाइक सवार मनचलों की शनिवार को जमकर क्लास लगायी गयी. हालांकि, पीड़ित छात्रा शनिवार देर शाम तक शिकायत करने के लिए थाने में नहीं पहुंची है. पुलिस का कहना है कि शिकायत अब तक नहीं मिली है. वहीं, प्रारंभिक सूचना के आधार पर इलाके में गश्त बढ़ा दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version