संवाददाता मुजफ्फरपुर जीरोमाइल चौक पर लंबे समय से फैले अतिक्रमण को हटाने के लिए प्रशासन ने सख्त कदम उठाया. गुरुवार को अहियापुर पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर चौक के चारों तरफ फैले अतिक्रमण को खाली कराया इस अभियान में नगर निगम की टीम और पुलिस बल भी शामिल थे.जीरोमाइल चौक शहर का एक महत्वपूर्ण यातायात क्षेत्र है, लेकिन पिछले कुछ समय से यहां अतिक्रमण के कारण यातायात में बाधा आ रही थी. फुटपाथ और सड़क के किनारे दुकानदारों और फेरीवालों ने अस्थायी दुकानें लगा रखी थीं, जिससे यात्रियों को आवाजाही में कठिनाई हो रही थी.अहियापुर पुलिस ने नगर निगम की टीम के साथ मिलकर सुबह से ही अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू किया. पुलिस ने इलाके में लगे अवैध दुकानों और ठेलों को हटाया और सामान जब्त किया. अभियान के दौरान कुछ दुकानदारों ने विरोध किया, लेकिन पुलिस की समझाइश के बाद वे शांत हो गए.अहियापुर थानेदार रोहन कुमार ने बताया की इस अभियान के बाद जेरोमाइल चौक पर यातायात व्यवस्था में काफी सुधार देखा जाएगा. प्रशासन की इस सख्ती से दुकानदारों और फेरीवालों में भी भय का माहौल है, जिससे भविष्य में अतिक्रमण करने से बचा जा सकेगा.ईधर स्थानीय लोगों ने उम्मीद जताई है कि इस तरह के अभियान नियमित रूप से चलाए जाएंगे, ताकि शहर की सड़कों पर अवैध कब्जों को रोका जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है