24 परीक्षा केंद्रों पर बीसीइसीइ की परीक्षा
परीक्षा चार पाली में होगी
मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिला के 24 परीक्षा केंद्रों पर शनिवार को बीसीसीआई की परीक्षा होगी.बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद की ओर से होने वाली परीक्षा चार पाली में होगी. कदाचार मुक्त परीक्षा के संचालन व विधि व्यवस्था के मॉनीटरिंग के लिए मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी की ड्यूटी लगायी गयी है. डीएम व एसएसपी ने संयुक्त आदेश जारी कर ड्यूटी में तैनात सभी अधिकारियों को कदाचार मुक्त परीक्षा का संचालन करने और शांतिपूर्ण परीक्षा का आयोजन का सख्त निर्देश दिया है. अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था सुधीर सिन्हा व समाहर्ता आपदा प्रबंधन मनोज कुमार ने गुरुवार को ब्रीफिंग कर जानकारी दी.परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ, वाई-फाई गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन पेजर, स्मार्ट वॉच, इलेक्ट्रॉनिक वॉच, मैग्नेटिक वॉच, जैसी इलेक्ट्रॉनिक सामग्री व वाईटनर, इरेजर एवं ब्लेड जैसी सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं दी गयी है. परीक्षार्थी अनियमितता या कदाचार करते हुए पाये जायेंगे तो नियमानुकूल कानूनी कार्रवाई की जाएगी. परीक्षा के अवसर पर विशेष परिस्थिति से निपटने के लिए शनिवार शाम 6 बजे से जिला नियंत्रण कक्ष, पीआईआर में कार्यरत रहेगा, जिसका दूरभाष संख्या-0621-2212377 एवं 2216275 है. जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में मनोज कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, माध्यमिक शिक्षा, मुजफ्फरपुर 9006528335 रहेंगे. संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी , परीक्षा के अवसर पर विधि-व्यवस्था के प्रभार में रहेंगे. श्री मनोज कुमार, अपर समाहर्ता, आपदा प्रबंधन, मुजफ्फरपुर-9771564176 तथा श्री राजेश कुमार, पुलिस उपाधीक्षक, मुख्यालय, मुजफ्फरपुर 8544428446 पूरी परीक्षा के दौरान विधि-व्यवस्था के वरीय प्रभार में रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है