28.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के 24 केंद्र पर होगा डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा

22 जून को एक पाली में और 23 जून को दो पाली में परीक्षा आयोजित होगी.

मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (पॉलिटेक्निक अभियंत्रण/इंटरमीडिएट स्तरीय/माध्यमिक स्तरीय)-2024 22 जून को एक पाली में और 23 जून को दो पाली में परीक्षा आयोजित होगी. इसके लिए जिला में 24 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. पॉलिटेक्निक अभियंत्रण की परीक्षा 11ः00 बजे पूर्वाह्न से 01ः15 बजे अपराह्न तक होगी, जबकि 23 जून को इंटरमीडिएट स्तरीय परीक्षा 11ः00 बजे पूर्वाह्न से 01ः15 बजे अपराह्न तक होगी. माध्यमिक स्तरीय परीक्षा 02ः00 बजे अपराह्न से 04ः15 बजे अपराह्न तक होगी. स्वच्छ, पारदर्शी एवं कदाचार मुक्त परीक्षा के संचालन व विधि-व्यवस्था को लेकर डीएम सुब्रत कुमार सेन और एसएसपी राकेश कुमार ने पर्याप्त संख्या में दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं केन्द्राधीक्षक की प्रतिनियुक्ति की है. परीक्षा के सफल संचालन के लिए अपर समाहर्ता, आपदा प्रबंधन मनोज कुमार, एडीएम विधि व्यवस्था सुधीर कुमार सिन्हा द्वारा सभी प्रतिनियुक्त अधिकारियों की ब्रीफिंग समाहरणालय सभाकक्ष में की गयी और परीक्षा संचालन के नियमों से अवगत कराया गया. परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ, वाइ-फाइ गैजेट, इलेक्ट्राॅनिक पेन, पेजर, स्मार्ट वॉच, इलेक्ट्रॉनिक वॉच, मैग्नेटिक वॉच, इत्यादि जैसी इलेक्ट्रॉनिक सामग्री तथा वाइटनर, इरेजर व ब्लेड जैसी सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं दी गयी है. यदि परीक्षार्थी अनियमितता या कदाचार करते हुए पाये जायेंगे तो नियमानुकूल कानूनी कार्रवाई की जायेगी. परीक्षा के अवसर पर जिला नियंत्रण कक्ष, पीआइआर में कार्यरत रहेगा, जिसका दूरभाष संख्या-0621-2212377 एवं 2216275 है. जिले के 24 केंद्र पर होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें