31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

विवि में तीन विषयों में 116 सहायक प्राध्यापक की नियुक्ति की कवायद शुरू

विवि में तीन विषयों में 116 सहायक प्राध्यापक की नियुक्ति की कवायद शुरू

Audio Book

ऑडियो सुनें

-शिक्षकों के लिए दस्तावेज के सत्यापन की प्रक्रिया शुरू होगी मुजफ्फरपुर. बीआरएबीयू में तीन विषयों में 116 सहायक प्राध्यापक की नियुक्ति को लेकर कवायद शुरू हो गयी है. बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग की ओर से भेजी गई अनुशंसा के आधार पर इन विषयों में नियुक्त होने वाले शिक्षकों के लिए दस्तावेज के सत्यापन की प्रक्रिया शुरू होगी. इसके लिए विश्वविद्यालय से निर्देश जारी हुआ है. कहा है कि बांग्ला विषय के लिए पुराने गेस्ट हाउस में 18 अगस्त को कमेटी के समक्ष अभ्यर्थी अपने दस्तावेज के साथ उपस्थित होंगे. इधर, मनोविज्ञान के अभ्यर्थियों के लिए 16 और 17 अगस्त को पुराने गेस्ट हाउस में दस्तावेजों का सत्यापन होगा. इसके लिए उन्हें सुबह 10 बजे पहुंचना होगा. वहीं दर्शनशास्त्र के अभ्यर्थियों के लिए 18 अगस्त को प्रमाणपत्रों का सत्यापन सुबह 10 बजे से पुराने गेस्ट हाउस में होगा. इसको लेकर रजिस्ट्रार की ओर से बुधवार को नोटिफिकेशन जारी किया गया है. आयोग की अनुशंसा के आधार पर विश्वविद्यालय को बांग्ला में तीन, मनोविज्ञान में 84 और दर्शनशास्त्र में 29 शिक्षकों की नियुक्ति होनी है. अभ्यर्थियों को शैक्षणिक के साथ-साथ अन्य दस्तावेजों की मूल काॅपी के साथ-साथ दो -दो छाया प्रति साथ लाना होगा. इन दस्तावेज को साथ लाना होगा : इसके लिए उन्हें मैट्रिक से लेकर उच्च शिक्षा तक के सभी प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, नियोक्ता से अनापत्ति प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, नन क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट, जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, सरकार की ओर से वैध फोटो आइडी प्रूफ (आधार, पैन,ड्राइविंग लाइसेंस,पासपोर्ट), मूल काल लेटर, मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट, दो पासपोर्ट साइज फोटो और शपत्र पत्र समेत अन्य दस्तावेज साथ में लाना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels