उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल में गंभीर रूप से बीमार रोगियों को स्ट्रेचर पर उठा कर ले जाने के लिए चार कर्मी नियुक्त हैं, लेकिन यहां आने वाले मरीजों को उनके परिजन गोद में उठा कर या सहारा देकर ओपीडी तक पहुंचाते हैं. यहां कर्मियों के रहने के बावजूद मरीजों को स्ट्रेचर की सुविधा नहीं मिलती. गुरुवार को भी दो मरीज गंभीर हालत में पहुंचे, लेकिन उन्हें स्ट्रेचर नहीं मिला. बारिश व जलजमाव के बीच परिजन उन्हें किसी तरह सहारा देकर ओपीडी तक लाये. सदर अस्पताल के इमरजेंसी में दो स्ट्रेचर हैं. इसके अलावा सभी वार्ड में भी स्ट्रेचर रखा हुआ है, लेकिन मरीजों को इसकी सुविधा नहीं मिल पाती है. यहां अक्सर मरीजों को इस तरह की परेशानी झेलनी पड़ती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है