Muzaffarpur News : कलेक्ट्रेट में आत्मदाह करने वाले बिंदा लाल गुप्ता के परिजन को मिली जमीन

Muzaffarpur News : दामोदरपुर में बुधवार को बीते जुलाई माह में समाहरणालय में आत्मदाह करने वाले बिंदालाल गुप्ता के परिजन को शांतिपूर्ण ढंग से दखल-दहानी करा दी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 8, 2024 2:45 AM
an image

Muzaffarpur News : परिजन को बुलाकर शांतिपूर्ण ढंग से दखल-दहानी करा दी गयी कांटी. प्रखंड अंतर्गत दामोदरपुर में बुधवार को बीते जुलाई माह में समाहरणालय में आत्मदाह करने वाले बिंदालाल गुप्ता के परिजन को शांतिपूर्ण ढंग से दखल-दहानी करा दी गयी. सीओ रिशिका कुमारी, थानाध्यक्ष सुधाकर पांडे, अपर थानाध्यक्ष ललन कुमार सिंह, जदयू प्रदेश राजनीतिक सलाहकार समिति के साथ इरफान अहमद दिलकश के साथ बिंदा लाल गुप्ता के परिजन और समाजसेवियों ने जमीन की पैमाईश करायी. डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद, एसडीएम पश्चिमी बृजेश कुमार की देखरेख में जमीन की पैमाइश और सीमांकन कराया गया. सीओ ने बताया शांतिपूर्ण तरीके से डिमार्केशन कराया गया है. उसके बाद लाभुक खुद जमीन पर खूंटा गाड़ लिये़ उनके पुत्र मुन्ना गुप्ता ने बताया कि जिला और प्रखंड से आये अधिकारियों द्वारा दखल-कब्जा कराया गया है. वहीं स्थानीय जदयू नेता इरफान अहमद दिलकश ने कहा कि अगर बिंदालाल गुप्ता के परिजन बाउंड्री वॉल कराना चाहेंगे तो कल से बाउंड्री वॉल बनाने का काम भी शुरू कर दिया जायेगा. शांतिपुर ढंग से दखल-कब्जा के बाद जिले व प्रखंड से आये अधिकारियों सहित सुधाकर पांडे, ललन कुमार सिंह, वीनू कुमारी सहित कार्य में शामिल हुए.

Muzaffarpur News : काम नहीं होने पर परेशान हो गये थे पिता

विदित हो कि पर्चा के 3 डिसमिल जमीन पर कब्जा न मिलने के कारण सरकारी कार्यालय के 10 साल से चक्कर लगाते-लगाते परेशान कांटी नगर परिषद के बिंदालाल गुप्ता ने पिछले माह में पांच जुलाई को समाहरणालय परिसर में अपने ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली थी. आत्मदाह के प्रयास में बुरी तरह झुलसे बिंदालाल गुप्ता की इलाज के दौरान एसकेएमसीएच में मौत हो गयी थी. उनके पुत्र मुन्ना गुप्ता ने बताया कि पिता द्वारा छोड़ी गई जमीन पर दाखिल कब्जा में दूसरी जमीन दे दी गयी है. परंतु पिता की मौत का कारण बने लोगों को अभी तक पकड़ा नहीं गया है़ इसका अफसोस है. मुन्ना गुप्ता ने वरीय पदाधिकारियों से पिता की मौत के मामले में इंसाफ दिलाने की गुहार भी लगाई है.

Exit mobile version