पिता ने थाने में आवेदन देकर छात्रा की मौत को बताया संदिग्ध
पिता ने थाने में आवेदन देकर छात्रा की मौत को बताया संदिग्ध
प्रतिनिधि, मुशहरी थाना क्षेत्र के अनुसूचित जाति आवासीय उच्च विद्यालय रजवाड़ा में छात्रा पूनम की संदेहास्पद मौत मामले में मृतक के पिता लालजी मांझी ने थाना में दिए गए आवेदन में मौत को संदेहास्पद बताया है. वहीं छात्राओं को एक सप्ताह की छुट्टी दे दी गयी है. मंगलवार को सभी छात्राएं अपने परिजनों के साथ घर चली गयी. मंगलवार को हॉस्टल पूरी तरह खाली हो गया. प्रधानाध्यापक अनिल श्रीवास्तव ने बताया कि नियमानुसार विद्यालय में छुट्टी कर दी गयी है. 22 मई से पुनः विद्यालय खुलेगा. इधर, छात्रा की मौत ने हॉस्टल प्रबंधन पर कई तरह के सवाल खड़ा दिये हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक पूनम मृत्यु से पूर्व कॉपी में पिता के नाम एक नोट लिखा था. पुलिस कमरे को सील कर चुकी है. इस मामले में मेडिकल बोर्ड का गठन हो चुका है. थानाध्यक्ष रंजीत कुमार गुप्ता ने बताया कि मृतक के पिता लालजी मांझी ने आवेदन दिया है जिसमें मौत को संदेहास्पद कहा है. प्राथमिकी अब तक इसलिए दर्ज नहीं हो सकी है क्योंकि डीएसपी 2 के आदेश की प्रतीक्षा की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है