सीनेट चुनाव : दो उम्मीदवारों ने वापस लिया नाम, अब 38 मैदान में

आज जारी की जाएगी उम्मीदवारों की फाइनल सूची

By Prabhat Khabar News Desk | September 2, 2024 9:15 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर सीनेट चुनाव के लिए नाम वापसी के लिए निर्धारित तिथि के अंतिम दिन दो उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस ले लिया. अब 38 उम्मीदवार ही चुनावी मैदान में हैं. अंतिम दिन नाम वापसी करने वालों मे डॉ राम मनोहर लोहिया कॉलेज के डाॅ जयंत कुमार और डॉ रफीउल्लाह अंसारी का नाम शामिल हैं. विश्वविद्यालय की ओर से मंगलवार को उम्मीदवारों की फाइनल सूची जारी की जाएगी. बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में 12 वर्ष बाद सीनेट सदस्यों के चुनाव को लेकर प्रक्रिया चल रही है. रिटर्निंग ऑफिसर सह रजिस्ट्रार डॉ अपराजिता कृष्णा ने बताया कि 23 सितंबर को चुनाव होना है. इसको लेकर कुल 41 उम्मीदवारों ने तीन कैटेगरी में नामांकन किया था. एक उम्मीदवार का नामांकन रद्द हुआ था. वहीं दो ने अपना नाम वापस लिया है. अब 38 उम्मीदवार बचे हैं. 23 सितंबर को चुनाव होगा. 14 जिलों में एक साथ वोट डाले जाएंगे. इसके बाद 25 को मतों की गिनती के बाद परिणाम जारी किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version