खास बातें
-सिकंदरपुर के पंडित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में होगा मुख्य कार्यक्रम-9 विभागों की विकासात्मक व कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित झांकी निकलेगी
मुजफ्फरपुर.
सिकंदरपुर स्थित पंडित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में गणतंत्र दिवस के मुख्य राजकीय समारोह का आयोजन होगा. यहां प्रमंडलीय आयुक्त सरवणन एम झंडोत्तोलन करेंगे. इसके साथ ही अन्य सरकारी कार्यालय में भी धूमधाम से आयोजन किया जायेगा. मुख्य समारोह की तैयारी को लेकर डीएम सुब्रत कुमार सेन व एसएसपी सुशील कुमार की अगुवाई में मैदान पर कार्यक्रम का फुल रिहर्सल हुआ. इस दौरान उन्होंने समारोह के पूरी व्यवस्था व तैयारी का जायजा लिया. साथ ही संबंधित अधिकारी को तैयारी के संबंध में निर्देश दिये. मंच की व्यवस्था, राष्ट्रगान, मार्च पास्ट, झांकी का प्रदर्शन, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, पुरस्कार वितरण, पंडाल आदि की तैयारी की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने को कहा गया. गणतंत्र दिवस समारोह में एनसीसी, स्काउट एंड गाइड, होमगार्ड, जिला सशस्त्र बल, सैप, अग्निशमन, बैंड पार्टी के दस्ता शामिल होंगे. परेड दस्ता का नेतृत्व पुलिस उपाधीक्षक सह प्रथम परेड कमांडर मदन कुमार करेंगे. स्वतंत्रता सेनानियों, 12 स्कूली बच्चों व परेड-झांकी में सराहनीय प्रदर्शन करनेवालों को भी सम्मानित किया जायेगा. इसके साथ ही शिक्षा विभाग द्वारा बॉलीबॉल, कबड्डी खेल प्रतियोगिता में चयनित विनर (टीम लीडर) सहित क्विज, पेंटिंग, वाद विवाद में चयनित 12 बच्चों को सम्मानित किया जायेगा. गणतंत्र दिवस के अवसर पर 9 विभागों द्वारा सरकार की विकासात्मक व कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित झांकी प्रस्तुत की जायेगी.आज सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे प्रस्तुत
बंदोबस्त पदाधिकारी व डीआरडीए निदेशक को झांकी को क्रमवार व्यवस्थित करने तथा सुचारू रूप से प्रदर्शित करने का निर्देश दिया. साथ ही संबंधित विभाग के अधिकारियों को 26 जनवरी को स्टेडियम में झांकी के प्रदर्शन के उपरांत उसी दिन शाम 4 बजे तक आम लोगों के लिए स्टेडियम में इसे रखने व इसके लिए कर्मियों की अलग से प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिये गये. गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर 25 जनवरी को अपराह्न 4:30 बजे से नगर भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा. जिसमें मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री विजय कुमार सिन्हा भाग लेंगे. रिहर्सल के दौरान नगर आयुक्त विक्रम वीरकर, जिला बंदोबस्त पदाधिकारी फिरोज अख्तर, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था सुधीर कुमार सिन्हा, डीइओ अजय कुमार, डीएओ सुधीर कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी नवीन कुमार, जिला नजारत पदाधिकारी संजय कुमार सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है