11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डिजिटल अरेस्ट कर ठगी करनेवाला धराया

साइबर थाने की पुलिस ने फर्जी पुलिस ऑफिसर बनकर डिजिटल अरेस्ट करके ठगी करने वाले गिरोह के शातिर मो सैजान को गिरफ्तार किया है.

संवाददाता, मुजफ्फरपुर साइबर थाने की पुलिस ने फर्जी पुलिस ऑफिसर बनकर डिजिटल अरेस्ट करके ठगी करने वाले गिरोह के शातिर मो सैजान को गिरफ्तार किया है. वह बनारस बैंक चौक कमरा मोहल्ला का रहने वाला है. साइबर थाने के इंस्पेक्टर अरविंद कुमार ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में प्रस्तुत कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया. पुलिस को दिये स्वीकारोक्ति बयान में उसने साइबर फ्रॉड गिरोह से जुड़े एक दर्जन से अधिक शातिरों के नाम बताये हैं. पुलिस उनका सत्यापन कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. गिरोह का सरगना स्कैमर अब भी फरार चल रहा है. पुलिस टीम उनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. मालूम हो कि साइबर थाने की पुलिस ने डीएसपी सीमा देवी के नेतृत्व में बनारस बैंक चौक से सटे कमरा मोहल्ला में छापेमारी करके साइबर फ्रॉड गिरोह के चार शातिरों को गिरफ्तार किया था. इनमें मिठनपुरा रामबाग रोड धोबिया गली के हर्ष कुमार, रामबाग का आर्यन, अहियापुर के चंदवारा छींट भगवतीपुर के मो कैफ व नगर थाना के पुरानी गुदरी शौचालय गली का सुमित कुमार शामिल था. वहीं, छापेमारी के दौरान मो सैयद हुसैन उर्फ मोहम्मद उर्फ स्कैमर, मो सैजान व सैयद रेहान हुसैन उर्फ अली फरार हो गया था. छापेमारी के दौरान भारी संख्या में कई बैंक के ऑनलाइन पेमेंट किट, पासबुक, मोबाइल फोन, डेबिट कार्ड, एटीएम किट पैक, फर्जी सिम कार्ड आदि बरामद हुआ था. गिरफ्तार शातिर हर्ष कुमार ने पुलिस को दिये बयान में बताया था कि वे लोग मोबाइल से लोगों को कॉल करके साइबर फ्रॉड करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें