हाथी-घोड़ों व बैंड बाजाें के साथ शोभा यात्र निकाल कन्याओं ने की जलभरी

मनियारी़ थाना क्षेत्र के माई स्थान बसौली से मंगलवार को अष्टयाम को लेकर भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी. इसमें 551 कन्याओं सहित श्रद्धालुओं ने हाथी-घोड़े और बैंड-बाजो के साथ जमहरूआ पंचायत सरकार भवन स्थित पोखर से जलभरी की़

By Prabhat Khabar News Desk | May 7, 2024 9:06 PM

मनियारी़ थाना क्षेत्र के माई स्थान बसौली से मंगलवार को अष्टयाम को लेकर भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी. इसमें 551 कन्याओं सहित श्रद्धालुओं ने हाथी-घोड़े और बैंड-बाजो के साथ जमहरूआ पंचायत सरकार भवन स्थित पोखर से जलभरी की़ यजमान अयोध्या राय संग पत्नी को आचार्य ने जलबोझी करायी़ इसके बाद यज्ञस्थल पर पहुंचे श्रद्धालुओं ने कलश स्थापित किया. पूजा-पाठ से पूरा इलाका भक्तिमय हो उठा. अष्टयाम के बाद रात में रामविवाह संकीर्तन कराया जायेगा. कार्यक्रम का आयोजन छात्र राजद के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष संतोष यादव, सरपंच पति नागेंद्र राय व् पूर्व मुखिया जवाहरलाल की देखरेख में किया जा रहा है़ मौके पर मंतोष यादव, जनार्दन कुमार, रवि कुमार, शशि कुमार, राजू कुमार, इंदल कुमार समेत नवयुवक पूजा समिति के सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version