Loading election data...

नवजात को हेपेटाइटिस बी व बीसीजी लगाने का लक्ष्य अधूरा

नवजात को हेपेटाइटिस बी व बीसीजी लगाने का लक्ष्य अधूरा

By Prabhat Khabar News Desk | June 11, 2024 9:11 PM

मुजफ्फरपुर. जिले में हेपेटाइटिस बी का टीका नहीं दिया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार हेपेटाइटिस बी का टीका देने में मुजफ्फरपुर जिला सूबे में सबसे निचले पायदान पर है. वर्ष 2023-24 में संस्थागत प्रसव के उपरांत मात्र 50 फीसदी नवजाताें काे ही हेपेटाइटिस बी और 55 फीसदी नवजात काे बीसीजी का ही टीका दिया जा सका है. एसकेएमसीएच, सदर अस्पताल और पीएचसी के प्रसव कक्ष में नवजाताें काे यह टीका 50 फीसदी से भी कम काे दी जाती है. इससे बच्चाें के गंभीर बीमारियाें का शिकार हाेने की आशंका बढ़ गयी है. मुख्यालय के बाद अब जिला प्रतिरक्षण विभाग की ओर से समीक्षा में यह सामने आया है. इस पर डीआईओ डाॅ एसके पांडेय ने चिंता जतायी है. उन्हाेने सभी सदर अस्पताल, एसकेएमसीएच और पीएचसी प्रभारियाें काे इसे शत प्रतिशत करने का निर्देश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version