14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुदीराम को श्रद्धांजलि देने 10 को पहुंचेगा जत्था

खुदीराम को श्रद्धांजलि देने 10 को पहुंचेगा जत्था

-पश्चिम बंगाल के मिदनापुर व सिलसा से आयेगा युवाओं का दल-अगले साल खुदीराम बोस स्टेशन तक पैदल मार्च की योजना -मिदनापुर के रिसर्चर अरिंदम ने रेल मंत्रालय से मांगी स्वीकृति मुजफ्फरपुर. स्वाधीनता आंदोलन में पहला बम विस्फोट करने वाले खुदीराम बोस को श्रद्धांजलि देने के लिए 10 अगस्त को पश्चिम बंगाल के मिदनापुर व सिलसा से युवाओं का जत्था पहुंचेगा. सभी 11 अगस्त की सुबह खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में हाेने वाले श्रद्धांजलि समारोह में मौजूद रहेंगे. इसके बाद वे बोस चिता स्थल पर जाकर श्रद्धांजलि देंगे. मिदनापुर निवासी और शहीदों पर रिसर्च करने वाले अरिंदम भौमिक इस बार मुजफ्फरपुर आयेंगे और सिलसा निवासी प्रकाश हलधर भी इस बार टीम के साथ पहुंचेंगे. पिछले 28 वर्षों से हर साल श्रद्धांजलि देने आ रहे प्रकाश हलधर ने बताया कि इस बार भी वे मिदनापुर से मां काली का प्रसाद व शहीद खुदीराम बोस के जन्मस्थान की मिट्टी लेकर आ रहे हैं. वे जेल परिसर में खुदीराम बोस की जन्म स्थली की मिट्टी से पौधा लगाएंगे और यहां से मिट्टी ले जाकर उनके जन्म स्थल पर पौधा लगायेंगे. प्रकाश हलधर ने कहा कि इस बार खुदीराम बोस की चितास्थल की मिट्टी को सिलसा स्थित शहीद खुदीराम बोस स्कूल के बच्चों का तिलक करेंगे. मिदनापुर से आ रहे अरिंदम भौमिक ने कहा कि खुदीराम बोस के बहन के पोते सुब्रतो रॉय भी आने वाले थे, लेकिन उनकी तबियत खराब हो गयी है. इसलिए उनका आना रद्द हो गया है. अरिंदम ने बताया कि अगले वर्ष मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन से शहीद खुदीराम बोस रेलवे स्टेशन तक पैदल मार्च की योजना है. इसके लिए मैंने व सुब्रतो रॉय ने रेल मंत्रालय से स्वीकृति मांगी है. मुजफ्फरपुर में बड़ा कार्यक्रम करने की योजना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें