चुनाव ड्यूटी में आये सिपाही की तबीयत बिगड़ी

वैशाली लोकसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराने के लिए पारू प्रखंड के लखीचंद हाइस्कूल रेवा में मंगलवार की शाम पहुंचे बीएसएपी-14 के एक सिपाही दिलीप कुमार की देर रात तबीयत बिगड़ गयी़

By Prabhat Khabar News Desk | May 22, 2024 4:15 PM

प्रतिनिधि, सरैया वैशाली लोकसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराने के लिए पारू प्रखंड के लखीचंद हाइस्कूल रेवा में मंगलवार की शाम पहुंचे बीएसएपी-14 के एक सिपाही दिलीप कुमार की देर रात तबीयत बिगड़ गयी़ इसके बाद अफरातफरी का माहौल बन गया. आनन-फानन में कंपनी कमांडर अजय कुमार सिंह ने सिपाही को सीएचसी सरैया लाया, जहां सिपाही इलाजरत है. मौके पर उपस्थित सुरक्षा कर्मी बीके मंडल ने बताया कि सिपाही दिलीप कुमार की हालत में सुधार है. वहीं चिकित्सक ने बताया कि स्थिति सामान्य होने के बाद डिस्चार्ज किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version