कूलर और पंखे से भी राहत नहीं, अभी और बढ़ेगा गर्मी का सितम

The heat of summer will increase further

By Prabhat Khabar News Desk | May 16, 2024 7:49 PM

मुजफ्फरपुर. कूलर और पंखे से भी राहत नहीं मिल रही है. मौसम में हुए बदलाव से चिपचिपाहट वाली गर्मी शुरू हो गयी है. सुबह के समय आसमान में हल्के बादल से दस बजे तक राहत रही. लेकिन दिन चढ़ने के साथ तापमान के बढ़ने से लोगों को देर शाम तक प्रचंड गर्मी का सामना करना पड़ा. एक बार फिर से गर्म हवा के झोंका से परेशानी शुरू हो गयी है. गुरुवार को अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो सामन्य से 2.4 डिग्री अधिक रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री दर्ज किया गया. करीब छह किमी. की रफ्तार से उत्तर-पश्चिमी दिशा में हवा चली. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार फिलहाल गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है. आने वाले दो-तीन दिनों में 39 से 41 डिग्री तक तापमान जाने की संभावना है. वहीं हीट वेव चल सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version