-एसकेएमसीएच में तीन करोड़ से बना सिस्टम दो साल बाद चालू
मुजफ्फरपुर.
एसकेएमसीएच में तीन करोड़ की लागत से बनी हाइड्रेंट सिस्टम दो साल बाद चालू हुआ. सिस्टम शुरू होने के बाद अब इसके लिए एनओसी भी मिलने की उम्मीद जग गयी है. बता दें कि दो साल पहले आग लगने के बाद उसपर काबू पाने के लिए एसकेएमसीएच में करोड़ों की लागत से हाइड्रेंट सिस्टम लगाया गया था. हाइड्रेंट सिस्टम लगने के बाद चालू नहीं हो पाया था. कई बार फायर टीम ने ट्रायल किया था. लेकिन हाइड्रेंट सिस्टम से फॉल हो जाता था. करीब एक साल पहले आग से बचाव को लेकर प्रशिक्षण देने आए अग्निशमन विभाग का एक सिपाही भी आंशिक रूप से झुलस गया था. लेकिन पानी नहीं निकला था. जांच में पाया गया कि हाइड्रेंट सिस्टम में कचरा जमा था. इससे पानी नहीं निकल पाया था. इसके बाद प्रबंधन ने इंजीनियर को बुलाकर इसे ठीक कराया. हाइड्रेंट सिस्टम ठीक होने के बाद इसे चलाने के लिए कर्मी व गार्ड को भी ट्रेनिंग दी जा रही है. एसकेएमसीएच अधीक्षक प्रो. डॉ. कुमारी बिभा ने बताया कि हाइड्रेंट सिस्टम ठीक हो गया है. जल्द ही इसका एनओसी भी मिल जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है