बाइक को थाने से छोड़ने के लिए दारोगा ने लिया 500 रुपये व कागज का बंडल

बाइक को थाने से छोड़ने के लिए दारोगा ने लिया 500 रुपये व कागज का बंडल

By Prabhat Khabar News Desk | July 3, 2024 11:36 PM

मुजफ्फरपुर. ब्रह्मपुरा थाने की पुलिस पर थाने से बाइक को छोड़ने के लिए 500 रुपये नकदी लेने व एक फोर साइज कागज का बंडल मंगवाने का आरोप लगा है. बताया जाता है कि मंगलवार की रात बाइक की तेल खत्म हो जाने के बाद वह बाइक धकेलकर पेट्रोल पंप पर ले जा रहे थे इसी बीच पुलिस ने बाइक जब्त कर ली. अगले दिन जूरन छपरा निवासी बाइक मालिक अमन कुमार अपनी गाड़ी का ओनर बुक व अन्य कागजात लेकर थाने पहुंचे. थानेदार सुभाष मुखिया ने कागजात देखने के बाद बाइक मुक्त कर देने का दारोगा राजेंद्र प्रसाद को निर्देश दिया. थानेदार गश्त पर चले गए, तब दारोगा ने बाइक छोड़ने के लिए अमन से 500 रुपए वसूला. साथ ही एक बंडल ए फोर साइज पेपर भी मंगवाया. पेट्रोल खत्म हो जाने के बाद पैदल पंप पर जा ले जा रही बाइक को जब्त कर 500 रुपए वसूलने का आरोप लगाते हुए अमन ने सिटी एसपी से शिकायत की है. पुलिस मामले की जांच की जा रही है. थाने पर लगे सीसीटीवी फुटेज में रुपए लेते अगर दारोगा दिखे तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. इधर, ब्रह्मपुरा थानेदार सुभाष मुखिया ने बताया कि बाइक छोड़ने के लिए दारोगा के द्वारा रुपए लिए जाने के मामले की जानकारी उन्हें नहीं मिली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version