मालगाड़ी बेपटरी मामले में पहले डेडलाइन पर जांच रिपोर्ट नहीं हुई तैयार
मालगाड़ी बेपटरी मामले में पहले डेडलाइन पर जांच रिपोर्ट नहीं हुई तैयार
मुजफ्फरपुर
. नारायणपुर यार्ड में बेपटरी हुई मालगाड़ी के मामले में पहले डेडलाइन पर जांच रिपोर्ट पूरी नहीं हो सकी है. पिछले सप्ताह बुधवार को हुई घटना के बाद रेलवे की ओर से कमेटी को सोमवार तक जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराना था. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. मामले में सोनपुर मंडल के डीआरएम विवेक भूषण सूद ने बताया कि सोमवार को रिपोर्ट पूरी नहीं हुई है, अब मंगलवार को रिपोर्ट पूरा होने की संभावना है. जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. बता दें कि बीते दिनों रविवार को सोनपुर मंडल से मैकेनिकल की टीम नारायणपुर में वैगन के मेजरमेंट के लिए पहुंची थी. शंटिंग के दौरान नारायणपुर यार्ड में मालगाड़ी के 4 वैगन बेपटरी हो गये थे. जिस पर नयी रेल पटरी लोड थी. मामले में फिलहाल 6 लोग जिम्मेदार है. दूसरी ओर मुजफ्फरपुर-पुणे के इंजन डिरेल मामले में भी अधिकारियों की टीम जांच कर रही है.इंजन डिरेल मामले में डिप्टी सीओएम ने जंक्शन पर की जांच
मुजफ्फरपुर.
जंक्शन पर मंडल से डिप्टी चीफ ऑपरेटिंग मैनेजर (सीओएम) पहुंचे. उन्होंने मुजफ्फरपुर-पुणे एक्सप्रेस के इंजन डिरेल मामले की जांच की. बीते दिनों शंटिंग के दौरान हुई गतिविधियों के बारे में संबंधित अधिकारी से पूछताछ भी की. इस मामले में पांच सदस्यीय कमेटी जांच कर रही है. पिछले सप्ताह शनिवार को मुजफ्फरपुर-पुणे स्पेशल ट्रेन का इंजन शंटिंग के दौरान जंक्शन के सौ मीटर के दायरे में ही बेपटरी हो गयी थी. जिसके बाद देर रात तक अफरातफरी की स्थिति बनी रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है