लीची का पैकेट स्कैन करने का मुद्दा सोनपुर मंडल तक पहुंचा
लीची का पैकेट स्कैन करने का मुद्दा सोनपुर मंडल तक पहुंचा
मुजफ्फरपुर. जंक्शन पर अब सभी प्रकार के पार्सल को स्कैन किया जायेगा. शुक्रवार को दिन-भर एजेंसी की टीम पार्सल स्कैनर मशीन को इंस्टॉल करने में जुटी रही. एक-दो दिन में स्कैनर चालू होने की उम्मीद है. फिलहाल लीची का सीजन है और काफी मात्रा में इसे ट्रेन के जरिये बाहर भेजा जाता है. ऐसे में लीची स्कैन के मामले में व्यापारियों से लेकर किसानों की समस्या बढ़ गयी है. मामले में लीची उत्पादक संघ की ओर से सोनपुर मंडल के डीआरएम व इसीआर को पत्र लिखा गया है. जिसमें बताया गया जंक्शन पुनर्विकास योजना के तहत लगभग एरिया निर्माण के कारण कवर कर लिया गया है. लीची के लिए नया प्वाइंट दे दिया गया है. जबकि स्कैनर पार्सल के पास इंस्टॉल हुआ है. ऐसे में दो जगह लीची को उतारने में काफी मुश्किलों का सामना करना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है