संवाददाता, मुजफ्फरपुर
मेडिकल ओवरब्रिज से शराब माफियाओं ने बाइक सवार हरेंद्र सहनी का अपहरण कर लिया. उसके भाई को कॉल कर सात लाख रुपये की फिरौती मांगी. अपहर्ताओं ने हत्या की धमकी देकर दो लाख कैश व पिकअप वैन भी ले लिये. फिर, हरेंद्र को मुक्त करने के लिए ऑल्टो कार की डिमांड करने लगे. कार नहीं देने पर हत्या की धमकी दी. अपहृत युवक की पत्नी राधा देवी ने इसकी शिकायत पुलिस से की. केस दर्ज कर पुलिस ने अनुसंधान शुरू की. एसएसपी राकेश कुमार ने अगवा की बरामदगी के लिए नगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी टू विनीता सिन्हा व अहियापुर थानेदार रोहन कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की. टीम ने छापेमारी करके दो घंटे के अंदर हरेंद्र सहनी को जीरोमाइल चौक से बरामद कर लिया. वहीं, अपहरण करने के दो आरोपियों को गायघाट थाना क्षेत्र के बेरूआ निवासी विक्रम कुमार व शंभु राय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
नगर डीएसपी टू विनीता सिन्हा ने बताया कि 19 अगस्त की सुबह चार-पांच बजे हरेंद्र बाइक पर घर लौट रहा था. वह बोचहां थाना क्षेत्र के ककड़ाचक के रहनेवाला है. वह झपहां से घर लौट रहा था. इसी दौरान मेडिकल ओवरब्रिज के पास से उसे अगवा कर लिया गया. हरेंद्र की पत्नी राधा ने अहियापुर थाने में गायघाट बेरूआ के विक्रम कुमार व महेश राय के अलावा मिठनपुरा के शंभु राय को नामजद आरोपी बनाया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है