मुजफ्फरपुर. पटना के कंकड़बाग इलाके से शिवशंकर कुमार के मोबाइल का लोकेशन कांटी थाना क्षेत्र के दामोदरपुर में मिला है. इसके आधार पर मोबाइल का धारक शिव शंकर कुमार गुरुवार को पटना से मुजफ्फरपुर जंक्शन आया. प्लंबर का काम करने के बहाने दामोदरपुर के युवक को मोतीझील बुलाया. फिर, उसको नगर थाने की पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है