Loading election data...

पति छोड़ प्रेमी के साथ भागी महिला दर-दर भटक रही, कोई अपना नहीं रहा

कोर्ट में आधार कार्ड लाने की बात कहकर प्रेमी हो गया था फरार

By Prabhat Khabar News Desk | June 21, 2024 9:42 PM

संवाददाता, मुजफ्फरपुर

काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले की शादी-शुदा महिला को प्रेम करने की सजा मिल रही है. उसको दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही हैं. कोर्ट में दिये बयान में वह अपने प्रेमी के साथ रहने की बात कही थी. लेकिन, प्रेमी भी आधार कार्ड लाने की बात कहकर कोर्ट परिसर से फरार हो गया. अब महिला काजीमाेहम्मदपुर पुलिस के लिए मुसीबत बनी हुई है. महिला पिछले दो दिनों से थाने में बैठी हुई है. उसके मायके वालों को पुलिस ने फोन किया तो मां बीमार है. भाई छोटा है और बहन दूसरी जगह होने की बात कहकर कोई थाने में लाने नहीं पहुंच रहा है. पुलिस का कहना है कि महिला जिसके साथ रहने की बात कोर्ट में कही थी. वह कोर्ट में आधार कार्ड लाने की बात कहकर गायब हो गया. उसके घर पर पुलिस को भेजा जाएगा.

जानकारी हो कि, काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले से आठ जनवरी 2024 को गायब हो गयी थी. उसके पति ने थाने में अपहरण का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसमें बताया था कि स्विफ्ट डिजायर कार से आया शख्स उसकी पत्नी को बैठाकर अपने साथ ले गया है. आरोपी वैशाली जिले का रहनेवाला था. पुलिस ने दर्ज प्राथमिकी के आधार पर महिला को बरामद करके कोर्ट में प्रस्तुत किया. वहां उसका 164 का बयान दर्ज कराया गया. इसमें वह अपने प्रेमी के साथ जाने की बात कही. लेकिन, प्रेमी भी कोर्ट में आधार कार्ड लाने जाने की बात कहकर फरार हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version