एटीएम मशीन को काटने के लिए 35 मिनट तक रहे बदमाश,डायल 112 को नहीं लगी भनक

एटीएम मशीन को काटने के लिए 35 मिनट तक रहे बदमाश,डायल 112 को नहीं लगी भनक

By Prabhat Khabar News Desk | September 1, 2024 12:54 AM

मुजफ्फरपुर. सदर थाना क्षेत्र के बीबीगंज मोड़ स्थित आइडीबीआइ बैंक के एटीएम मशीन को गैस कटर से काट में बदमाशों को 35 मिनट का समय लगा. इस दौरान डायल 112 की टीम वहां से गुजरी भी, लेकिन पुलिसकर्मी को इस बात की भनक भी नहीं लगी. पुलिस की सीसीटीवी जांच के दौरान यह बात सामने आयी है कि आरके टावर स्थित आइडीबीआइ बैंक के पास शनिवार को तड़के सुबह 3:40 बजे जिले के सेडान गाड़ी से बदमाश पहुंचे. उसके बाद एक बदमाश पहले आइडीबीआइ बैंक के एटीएम का रेकी किया. उसके कुछ पल के बाद दो और बदमाश कार से नीचे उतरकर एटीएम के अंदर घुसे और सभी सीसीटीवी पर काले रंग का स्प्रे कर दिए. करीब 35 तक तीनों बदमाश गैस कटर से एटीएम मशीन को काटा. कैश बॉक्स काट कर उसमें रखा पैसा निकाल लिया. सुबह 4:15 बजे गाड़ी संजय सिनेमा की ओर लेकर भाग गए. बैंक के मैनेजर रमेंद्र कुमार ने बताया कि सुबह कर्मियों के द्वारा सूचना मिली कि बदमाशों ने एटीएम काटकर पैसा उड़ा लिया. जिसके बाद वे लोग मौके पर पहुंचे. 2.78 लाख रुपया एटीएम में था. जिसको चोरी कर लिया गया है.

डायल 112 की गाड़ी को फॉलो करते पहुंचे थे अपराधी

एटीएम काटकर कैश चोरी करने वाले गिरोह के अपराधी पूरी तरह से प्रोफेशनल है. वह पुलिस गश्ती को फॉलो करते हुए वारदात को अंजाम देने के लिए पहुंचे थे. सीसीटीवी की जांच में पता चला है कि रात्रि 3:37 बजे सदर थाने की डायल 112 की टीम आरके टावर के पास से गुजरती है. इसके करीब दो मिनट के अंदर में ही 3:39 मिनट 20 सेकंड पर ग्रे रंग की सुडान कार एटीएम के पास आकर लगती है.

एटीएम से हुए 17 लाख की चोरी में अब तक नहीं मिला सुराग

सदर थाने की पुलिस को फरदो गोला में बीते पांच जुलाई की रात हुए आइसीआइसीआइ की एटीएम मशीन को गैस कटर से काट कर 17 लाख रुपये की चोरी में पुलिस को अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. इसके बाद एक और एटीएम को निशाना बनाकर अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है. एटीएम लुटेरा गिरोह के अपराधियों को ट्रेस करने में जिला पुलिस अब तक सफल नहीं हो पायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version