14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक की चलती बाइक में धक्का मारकर बदमाश ने डिक्की से डेढ़ लाख उड़ाया

शिक्षक की चलती बाइक में धक्का मारकर बदमाश ने डिक्की से डेढ़ लाख उड़ाया

: काजीमोहम्मदपुर थाना के विशाल मेगा मार्ट के समीप की घटना : बाइक सवार दो अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम : पुलिस सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों को चिन्हित करने में जुटी संवाददाता, मुजफ्फरपुर काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के जेनिथ पेट्रोल पंप से सटे विशाल मेगा मार्ट के समीप बदमाश ने शिक्षक परमहंस चौधरी की चलती बाइक में पीछे से धक्का मारकर डिक्की से डेढ़ लाख रुपये निकाल कर फरार हो गया. घटना शनिवार दोपहर की है. रुपये का बैग लेकर अपराधी रामदयालु की ओर भाग निकला. शिक्षक शोर मचाते हुए उनके पीछे दौड़ा लेकिन पकड़ में नहीं आ पाया. उन्होंने घटना की सूचना डायल 112 की टीम को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची. अपराधियों का सुराग लगाने के लिए पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है. पुलिस को दी जानकारी में परमहंस चौधरी ने बताया कि वह तुरकी थाना क्षेत्र के दरियापुर कफेन गांव के रहने वाले हैं. वर्तमान में चोचहां कॉलेज में शिक्षक के पद पर कार्यरत है. शनिवार की दोपहर रामदयालु इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड के कार्यालय परिसर स्थित केनरा बैंक से डेढ़ लाख रुपये की घर बनवाने के लिए निकासी की थी. रुपये को वह बैग में रखकर बाइक की डिक्की में बंद कर दिया. बदमाश बैंक के बाहर से ही उनका पीछा कर रहे थे. जैसे ही वह विशाल मेगा मार्ट के समीप पहुंचे कि पीछे से आये बाइक सवार दो अपराधियों ने चलती बाइक में ही पीछे से जोरदार ठोकर मार दिया. वह अन बैलेंस हो गये. ठोकर लगने के बाद उनकी बाइक की डिक्की खुल गयी. इस बीच एक अपराधी अपनी बाइक से उतर गया, उनकी डिक्की में रखा रुपये का बैग निकाल कर पैदल ही दक्षिण की दिशा में भागने लगा. वह अपनी बाइक साइड में खड़ी करके अपराधी के पीछे दौड़े. लेकिन, बदमाश पकड़ में नहीं आ पाया. प्रभारी थानेदार दारोगा साकेत कुमार शार्दुल ने बताया कि पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर छानबीन कर रही है. कोढ़ा गिरोह के शातिरों के संलिप्तता के बिंदु पर भी जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें