बारात जा रहे पिकअप वैन को बदमाशों ने पिस्टल के बल पर लूटा

लड्डू, खाजा, बुंदिया सहित अन्य सामान लेकर बारात में जा रहे पिकअप वैन को अपराधियों ने पिस्टल के बल पर लूट लिया. इसके बाद चालक के समय पर नहीं पहुंचने पर परिजन परिजन होने लगे़

By Prabhat Khabar News Desk | April 26, 2024 8:00 PM

देर रात चाकल सकुशल मिला, पिकअप व सामान बरामद प्रतिनिधि, कुढ़नी लड्डू, खाजा, बुंदिया सहित अन्य सामान लेकर बारात में जा रहे पिकअप वैन को अपराधियों ने पिस्टल के बल पर लूट लिया. इसके बाद चालक के समय पर नहीं पहुंचने पर परिजन परेशान होने लगे़ इसी बीच पिकअप चालक ने लूटपाट किये जाने की जानकारी दी़ हालांकि वैन और चालक को सकुशल वैशाली जिले के बेलसर में एक कॉलेज के समीप से बरामद भी कर लिया गया. लूट की घटना गुरुवार रात करीब 10 बजे चंद्रहट्टी स्थित एक पेट्रोल पंप के सामने की है. बताया जाता है कि बंगरा बंशीधर के चालक सह पिकअप मालिक चंदन कुमार कुढ़नी स्टेशन के पूर्व दिशा से लड़के की बारात में जाने के लिए गाड़ी लेकर गया था, जिस पर लड्डू, खाजा, बुंदिया समेत अन्य सामान लोड था. उसे पिकअप लेकर सरैया थाना के झकड़ा की तरफ लड़की पक्ष के दरवाजे पर पहुंचना था. वह पिकअप लेकर चंद्रहट्टी में अन्य बाराती वाहन के आने के इंतजार में रुक गया. इसी बीच एक बाइक पर तीन बदमाश पहुंचे और पिकअप को घेर लिया. बाइक से उतरे एक बदमाश ने पिस्टल से चालक के मुंह पर मारा और उसे चालक की सीट से हटाकर बगल में नीचे बैठा दिया. हल्ला करने पर गोली मारने की धमकी दी. इसके बाद बदमाश पिकअप लेकर बेलसर के रास्ते में घुस गया और यहां पर बदमाशों ने कॉलेज के पीछे स्थित सुनसान जगह पर उतारकर चालक को खजूर के पेड़ में बांध दिया. फिर बदमाश पिकअप लेकर आगे की ओर गांव के तरफ भागने लगे. इसी बीच गांव में हुए किसी विवाद को लेकर जुटी ग्रामीणों की भीड़ पर पिकअप लेकर भाग रहे बदमाशों की नजर पड़ी. बदमाशों ने आशंका हुई कि पिकअप लूट की जानकारी ग्रामीणों को हो गयी है और लोग घेरने के लिए खड़े हैं. इस कारण पिकअप को कॉलेज के समीप छोड़कर सभी फरार हो गये. चालक को पेड़ में बांधकर वाहन ले भागे बदमाश चंदन को पेड़ में बांधकर बदमाश पिकअप, उसका मोबाइल और करीब 10 हजार नगद लेकर भाग निकले. इसी बीच चालक ने किसी तरह पेड़ से रस्सी खोला. फिर वह गांव में पहुंचा. ग्रामीणों को घटना की पूरी जानकारी दी और किसी का मोबाइल लेकर उसने घटना की जानकारी पिता सोनेलाल साह को दी. इससे पहले लड़की पक्ष के लोगों ने पूछा कि सब गाड़ी पहुंच गयी है. लेकिन लड्डू, खाजा और बुंदिया लदा पिकअप अबतक नहीं पहुंचा है. इसकी जानकारी सोनेलाल को दी गयी. किसी अनहोनी की आशंका जताते हुए कुढ़नी थानाप्रभारी रवि प्रकाश को दी. इसके बाद पुलिस अपराधियों की धरपकड़ के लिए निकल पड़ी और रात करीब 12 बजे चालक चंदन ने ग्रामीणों के मोबाइल से पिता को घटना होने व सकुशल होने की सूचना दी. फिर पिता देर रात बेलसर पहुंचे और इसकी सूचना कुढ़नी पुलिस को दी़ सकुशल घर लौटे चंदन को मां खुशी से चूमती रही. वहीं गम का माहौल खुशी में बदल गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version