बिजली का सर्द कनेक्शन, खपत 30 मेगावाट तक बढ़ी
सबसे अधिक शिकायत पिन इंसुलेटर खराब होने की
-ठंडी के चलते 160 से बढ़कर 200 मेगावाट हुई बिजली की खपत
मुजफ्फरपुर.
सर्द मौसम की शुरुआत में बिजली की खपत गर्मी की तुलना में 60 प्रतिशत तक कम हो गयी थी. पर इन दिनों बिजली की खपत 160 मेगावाट तक पहुंच गयी है. दो दिनों से ठंड बढ़ने से खपत में करीब 30 मेगावाट तक की बढ़ोत्तरी हुई है. शहर से सटे दोनों ग्रिड, रामदयालु व एसकेएमसीएच का लोड 100 से 110 मेगावाट था, जो 130 मेगावाट तक पहुंच गया है. दोनों ग्रिड का ठंड के मौसम में एवरेज लोड 50-55 मेगावाट के करीब है. और ठंड बढ़ी तो मौजूदा लोड में 5 से 8 प्रतिशत की वृद्धि होगी.सबसे अधिक शिकायत पिन इंसुलेटर खराब की
ठंड अधिक बढ़ने पर लोग हीटर, गीजर, ब्लोअर का इस्तेमाल करते हैं. इससे बिजली लोड बढ़ता है. लोड के बढ़ने से फॉल्ट भी बढ़ने लगा है.ट्रांसफॉर्मर के फ्यूज उड़ने, हाइटेंशन लाइन में जंफर कटने, इंसुलेटर पंक्चर होने की शिकायतें बढ़ी है. लगातार अधिक कोहरा गिरने के कारण सबसे अधिक शिकायत पिन इंसुलेटर खराब होने की आ रही हैं. दिन व रात दोनों समय बिजली की आवाजाही लगी रहती है.औसतन बिजली आधे घंटे के लिए गायब हो रही है. वहीं हाइटेंशन लाइन में फॉल्ट होने पर दो से तीन घंटे तक बिजली गुल हो रही है. शहर व ग्रामीण इलाकों में फुल लोड बिजली आपूर्ति हो रही है. गांव की तुलना में शहर से सटे ग्रिड पर बिजली लोड अधिक है. शहरी क्षेत्र में लोग बिजली उपकरण पर निर्भर है, लेकिन ग्रामीण इलाकों में लोग अलाव जलाते हैं. इससे यहां बिजली खपत कम है. लोकल फॉल्ट भी नहीं हो रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है