10 प्रमुख स्टेशनों पर पैकेज्ड पानी ‘रेल नीर‘ की बिक्री अनिवार्य

नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया

By Prabhat Khabar News Desk | September 2, 2024 8:53 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर जंक्शन के साथ ही पूर्व मध्य रेल के 10 प्रमुख स्टेशनों पर पैकेज्ड पानी ‘रेल नीर‘ की बिक्री अनिवार्य कर दी गयी है. पूर्व मध्य रेल की ओर से इस संदर्भ में नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इसके तहत पटना, राजेंद्र नगर टर्मिनल, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, गया, धनबाद, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, बरौनी, समस्तीपुर व दरभंगा स्टेशन शामिल हैं. रेलवे के अधिकारियों के अनुसार स्टेशनों व ट्रेनों में यात्रियों को स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त कदम उठाये गये हैं. सीमित उत्पादन व आपूर्ति को देखते हुए पूर्व मध्य रेल की ओर से यह व्यवस्था लागू की गयी है. पूर्व मध्य रेल के अन्य स्टेशनों पर भी पैकेज्ड पेयजल की उपलब्धता हमेशा बनी रहे, इसके लिए कुल 12 ब्रांड के बीआइएस प्रमाणित पैकेज्ड पेयजल ब्रांडों को रेलवे द्वारा सूचीबद्ध किया गया है, जिसकी बिक्री होगी. सोनपुर मंडल के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि इसके अतिरिक्त पूर्व मध्य रेल ने यात्रियों को शुद्ध व स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए 66 स्टेशनों पर 206 वाटर वेंडिंग मशीनों को चालू किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version