22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक और दो को एडिट का मौका, पांच को जारी होगी पहली मेधा सूची

1.50 लाख के पार पहुंची आवेदकों की संख्या, इतिहास में सर्वाधिक आवेदन

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक सत्र 2024-28 में नामांकन के लिए पांच जून को पहली मेधा सूची जारी की जाएगी. इसके बाद छात्र-छात्राएं आवंटित कॉलेजों में एक सप्ताह तक दाखिला ले सकेंगे. कॉलेजों को नामांकन की रिपोर्ट प्रतिदिन विश्वविद्यालय के पोर्टल पर अपडेट करने को कहा गया है. इसके बाद जो सीटें रिक्त रहेंगी उसपर दूसरी और तीसरी मेधा सूची भी जारी की जाएगी. इससे पहले एक और दो जून को आवेदन को एडिट करने का मौका दिया जाएगा. अध्यक्ष छात्र कल्याण डॉ अभय कुमार सिंह ने बताया कि जिन छात्र-छात्राओं के आवेदन में किसी प्रकार की गड़बड़ी हो गयी हो. एडिट का विकल्प मिलने पर स्टूडेंट्स उसे बदल सकते हैं. एडिट के बाद आवेदन में किसी प्रकार का बदलाव संभव नहीं होगा. 31 मई तक विश्वविद्यालय के पोर्टल पर ऑनलाइन मोड में आवेदन लिया जाएगा. चार वर्षीय स्नातक कोर्स में नामांकन के लिए अब तक पोर्टल पर 1.50 लाख 508 छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन आवेदन किया है. उम्मीद है कि आवेदन का आंकड़ा 1.60 लाख के आसपास पहुंच सकती है. पिछले कुछ वर्षों की तरह इस वर्ष भी इतिहास विद्यार्थियों की पहली पसंद रहा है. अकेले इतिहास में 43 हजार 582 विद्यार्थियों ने और हिंदी में 30,635 ने नामांकन की इच्छा जतायी है.

एक जुलाई से शुरू होना है नये सत्र की कक्षाओं का संचालन :

एक जुलाई से बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक के नये सत्र की शुरुआत करने की योजना है. इसको लेकर जून में हर हाल में नामांकन की प्रक्रिया पूरा करना है. 15 को दूसरी और 25 तक तीसरी मेधा सूची भी जारी कर दी जाएगी. इसके बाद 30 जून तक नामांकन लेकर एक जुलाई से कक्षाएं संचालित करना है. विश्वविद्यालय प्रशासन इसकी तैयारी में जुटा हुआ है.

80 प्रतिशत आवेदन कला संकाय में :

विश्वविद्यालय में स्नातक में प्राप्त कुल आवेदनों में से 80 प्रतिशत विद्यार्थियों ने कला संकाय के लिए आवेदन किया है. वहीं साइंस और कॉमर्स को मिलाकर करीब 20 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने ही आवेदन किया है. स्नातक में पिछले वर्ष 1.42 लाख छात्र-छात्राओं ने दाखिला लिया था. इसमें में भी इतिहास में आवेदकों की संख्या सबसे अधिक थी.

इन प्रकार आए आवेदन :

बाॅटनी- 1643

केमिस्ट्री- 1579

इलेक्ट्राॅनिक्स- 36

गणित- 2955

भौतिकी- 3497

जूलाॅजी- 10239

एकाउंटिंग एंड फाइनेंस- 5054

उर्दू- 2561

समाजशास्त्र- 407

संस्कृत- 313

मनोविज्ञान- 7630

राजनीति विज्ञान- 8613

भूगोल- 18126

अंग्रेजी- 3403

अर्थशास्त्र- 1543

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें