-सदर थाने के जगन्नाथ पताही गांव में बुधवार रात हुई थी महिला की मौत-पुलिस ने मृतका के पति, दो देवर व सास को किया गिरफ्तार मुजफ्फरपुर. दहेज हत्या के केस में ससुरालवालों की गिरफ्तारी होने के बाद भी मायके वालों का गुस्सा ठंडा नहीं हुआ. मृतका निधि कुमारी के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद मायके के लोग ससुरालियों के दरवाजे पर शव रखकर चले गये. मामला सदर थाना थाना क्षेत्र के जगन्नाथ पताही का है. पुलिस ने इस मामले में पति अमितेश कुमार, देवर अभिनव कुमार, राजनंदन कुमार व सास नील देवी को बुधवार रात ही गिरफ्तार कर लिया. गुरुवार दोपहर तक महिला का शव दरवाजे पर ही पड़ा हुआ था. ससुराल के सभी लोग गिरफ्तार हो चुके थे. मायकेवाले सामने नहीं आये तो ग्रामीण एकजुट होकर अपने गांव की बहू की अर्थी सजाये. फिर उसका अंतिम संस्कार किया गया. मृतका निधि के पिता समस्तीपुर के सरायरंजन थाना के गंगासरा निवासी उदय शंकर सिंह ने सदर थाने में बेटी की मौत को लेकर दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. बताया था कि 23 अप्रैल 2021 उसने निधि की शादी अमितेश से की थी. शादी में उपहार स्वरूप 10 लाख, सारा सामान, सोने व चांदी के गहने, फर्नीचर टीवी समेत सात लाख से अधिक का सामान दिया था. शादी के बाद कुछ दिनों तक सबकुछ ठीक रहा. इसके बाद चारों आरोपी दहेज में कार की मांग करने लगे. वे बेटी को प्रताड़ित करते थे. वह बीमार पड़ी तो उसका सही ढंग से इलाज नहीं कराया. प्रताड़ना से उसकी बेटी दिनों दिन काफी बीमार हो गयी. इस दौरान वह एक बच्चे को जन्म दी. इसके बाद भी ससुरालवाले प्रताड़ित करते थे. 26 मई की शाम सभी आरोपियों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है