एक दशक बाद शुरू होंगी दूरस्थ शिक्षा निदेशालय की लंबित परीक्षाएं

एक दशक बाद शुरू होंगी दूरस्थ शिक्षा निदेशालय की लंबित परीक्षाएं

By Prabhat Khabar News Desk | December 11, 2024 12:50 AM

:: 83 लंबित परीक्षाओं के लिए परीक्षा विभाग को भेजा गया प्रस्ताव

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय ने दूरस्थ शिक्षा निदेशालय में एक दशक पूर्व नामांकन लेने वाले स्टूडेंट्स की परीक्षा को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. परीक्षा विभाग को परीक्षाओं के आयोजन के लिए प्रस्ताव भेजा गया है. पीजी, स्नातक, प्रोफेशनल कोर्स की कुल 83 परीक्षाएं लंबित हैं. पीजी के 9, स्नातक स्तरीय 16 परीक्षाएं और प्रोफेशनल स्तरीय कुल 56 परीक्षाएं शामिल हैं. डाॅ संजय कुमार ने बताया कि उच्च न्यायालय और राजभवन की ओर से दिए गए निर्देश के आधार पर लंबित परीक्षाओं के आयोजन को लेकर तैयारी शुरू की गयी है. परीक्षाओं की शुरुआत हो चुकी हैं. पूर्व में हुई परीक्षा में उत्तीर्ण हुए छात्र-छात्राओं की डिग्री भी जारी की गयी है. जा रहा स्नातक सत्र 2014-17 में नामांकित चौथे सेमेस्टर की परीक्षा हो चुकी है. इसका परिणाम जारी किया जाएगा. बीलिस सत्र 2015-16 के द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा ली गयी है. इसका परिणाम शीघ्र जारी किया जाएगा.

——————

बिना मान्यता नामांकन के कारण फंस गया था पेच

दुरस्थ शिक्षा निदेशालय में बिना मान्यता स्नातक, पीजी से लेकर प्रोफेशनल कोर्स में भी छात्र-छात्राओं का दाखिला हुआ था. बाद में मामला संज्ञान में आने के बाद इन कोर्स के संचालन पर रोक लगा दी गयी थी. ऐसे में पूर्व से संचालित कोर्स में दाखिला लेने वाले स्टूडेंट्स की परीक्षाएं फंस गयी थी. अब कोर्ट के आदेश पर ये परीक्षाएं हो रही हैं.

स्नातक और पीजी की ये परीक्षाएं हैं लंबित

पीजी के सत्र 2014-16 के तृतीय सेमेस्टर, सत्र 2014-16 के चौथे सेमेस्टर, सत्र 2015-17 के द्वितीय सेमेस्टर, सत्र 2015-17 के तृतीय सेमेस्टर, सत्र 2015-17 के चौथे सेमेस्टर, सत्र 2016-18 के प्रथम सेमेस्टर, सत्र 2016-18 के द्वितीय सेमेस्टर, सत्र 2016-18 के तृतीय सेमेस्टर, सत्र 2016-18 के चौथे सेमेस्टर की परीक्षा होनी है. वहीं स्नातक की सत्र 2013-16 की पांचवें और छठे सेमेस्टर, सत्र 2014-17 के तृतीय, पांचवें और छठे सेमेस्टर, सत्र 2015-18 के द्वितीय, तृतीय, चौथे, पांचवें और छठे्र सत्र 2016-19 के पहले से छठे सेमेस्टर की परीक्षाएं लंबित हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version