घोटाला–सरकारी स्कूलों में थाली की खरीद में लाखों का घोटाला
-गुणवत्ता इतनी खराब की छह महीने में ही हाे गयी खराब-80 से 150 रुपये तक एजेंसी के जरिये थाली की आपूर्ति-डीपीओ एमडीएम ने एजेंसी से कहा- तीन दिन में बदलें
मुजफ्फरपुर.
जिले के सरकारी स्कूलों में बच्चों को मध्याह्न भोजन परोसने के लिए विभाग की ओर से थाली खरीद के लिए राशि उपलब्ध करायी गयी थी. इसमें विभिन्न स्कूलों में लाखों रुपये गोलमाल कर घटिया किस्म की थाली की खरीद कर ली गयी. विभाग की ओर से थाली खरीद में मानक का पालन व गुणवत्ता से समझौता नहीं करने को कहा गया था. इसके बाद भी फरवरी से जुलाई के बीच कई स्कूलों में खरीदी गयी थाली पूरी तरह टूट गयी है. उसके किनारे धारदार हो गये हैं और खाने के क्रम में बच्चों को परेशानी हो रही है. इसकी शिकायत पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए इस खरीद में शामिल संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. ऐसे में डीपीओ पीएम पोषण योजना ने संबंधित एजेंसी को तीन दिनों में थाली बदलने को कहा है. बंदरा प्रखंड के मध्य विद्यालय बंदरा, मध्य विद्यालय केवटसा, मध्य विद्यालय सकरी, मध्य विद्यालय सुंदरपुर समेत जिले के दर्जनों स्कूलों में थाली की गुणवत्ता में खराबी की शिकायत मिली है. प्रत्येक थाली की खरीद पर विभाग ने 80 से 150 रुपये तक खर्च किये हैं. विभाग से जुड़े लोग बताते हैं कि इसमें लाखों रुपये का घोटाला किया गया है. कम कीमत की बिना गुणवत्ता वाली थाली खरीद कर उसके नाम पर पैसे का बंदरबाट कर ली है. बता दें कि मुख्यालय के स्तर से ही थाली की आपूर्ति के लिए एजेंसी का चयन किया गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है