इवीएम लेकर पोलिंग पार्टी बूथ के लिए हुई रवाना
.इवीएम लेकर पोलिंग पार्टी बूथ के लिए हुई रवाना
मुजफ्फरपुर. वैशाली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में सफल, सुचारु व शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम सुब्रत कुमार सेन के कुशल नेतृत्व में एमआइटी स्थित डिस्पैच सेंटर से पोलिंग पार्टी को रवाना किया गया. उनके साथ टैग की गयी पुलिस की टीम भी थी. इवीएम, वीवीपैट एवं पोलिंग मटेरियल का उठाव करने व उसका सुगम व सुव्यवस्थित संपादन सुनिश्चित करने के लिए डिस्पैच सेंटर पर विधानसभावार अधिकारियों एवं कर्मियों की टीम गठित की गई थी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी व एसएसपी सेंटर पर खुद अपनी निगरानी में पूरी टीम को रवाना किये. सभी पोलिंग पार्टी, पुलिस टीम से समन्वय बनाते हुए इवीएम वीवीपैट व पोलिंग मटेरियल लेकर अपने-अपने संबद्ध वाहन के माध्यम से अपने अपने गंतव्य के लिए निकले. अपने क्षेत्राधीन मतदान केंद्रों के पोलिंग पार्टी के प्रस्थान करने के उपरांत उस क्षेत्र के सेक्टर दंडाधिकारी व सेक्टर पुलिस पदाधिकारी सुरक्षित इवीएम के साथ निकले. सभी सेक्टर दंडाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि वे अपने कार्य स्थल पर पहुंचते ही अपने क्षेत्र के मतदान बूथों का भ्रमण कर पोलिंग पार्टी व पुलिस पार्टी के पहुंचने के बारे में सुनिश्चित हो लें. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने वैशाली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं से अपील की है कि जिनका वोटर लिस्ट में नाम है, वे मतदान की तिथि 25 मई को अपने निर्धारित बूथ पर जाकर मताधिकार का इस्तेमाल जरूर करें. वाहन कोषांग की टीम सुबह से ही जुटी रही मुजफ्फरपुर. एमआइटी वाहन कोषांग में सुबह से ही पदाधिकारी व कर्मी की टीम पोलिंग पार्टी के रवानगी को लेकर काम में जुटी हुई थी. इवीएम लेने के बाद पोलिंग पार्टी विधानसभा वार बने बैरिकेडिंग में जाकर अपने वाहन को लेकर बूथ के लिए निकली. पोलिंग पार्टी को दिक्कत नहीं हो, इसके लिए अलग-अलग काउंटर बनाये गये थे, इक्के-दुक्के चालक आसपास में थे लेकिन उनका फोन नहीं लग रहा था तो उन्हें ढूढकर पोलिंग पार्टी से मिलवाया गया. वाहन कोषांग की टीम देर शाम तक सभी गाड़ियों के बूथ पर पहुंचने की रिपोर्ट तैयार करती रही. वहीं दो गाड़ियों के खराब होने की सूचना मिली, तो फौरन रिजर्व कोटा से उन वाहनों को रिप्लेस करते हुए मतदान दल को दूसरा वाहन उपलब्ध कराया गया. करीब शाम चार बजे तक सभी पोलिंग पार्टी कोषांग से रवाना हो चुकी थी. वाहन कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह डीटीओ ने बताया कि पहले से तैयारी पूरी थी, इसलिए कोई परेशानी नहीं हुई. अब सभी कर्मियों को शनिवार की शाम से बाजार समिति वज्रगृह के समीप तैनात रहने को कहा गया है. जहां पोलिंग पार्टी के आने के बाद गाड़ी का लाॅगबुक जमा कर उसकी इंट्री की जायेगी. वहां भी विधानसभा वार अलग-अलग काउंटर बनाये गये हैं ताकि कोई परेशानी नहीं हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है