तनाव को दूर करती है मेहंदी : डॉ अंकिता

रामवृक्ष बेनीपुरी महिला महाविद्यालय के स्नातकोत्तर मनोविज्ञान विभाग ने सावन महोत्सव के तहत मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 17, 2024 8:44 PM

मुजफ्फरपुर. रामवृक्ष बेनीपुरी महिला महाविद्यालय के स्नातकोत्तर मनोविज्ञान विभाग ने सावन महोत्सव के तहत मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया. विभागाध्यक्ष डॉ अंकिता सिंह ने सावन में मेहंदी लगाने के मनोवैज्ञानिक प्रभावों की व्याख्या की. कहा कि सावन में हरियाली का वातावरण हो जाता है. इससे मन को सुकून मिलता है. रचनात्मक कार्यों में व्यक्ति की उत्पादकता बढ़ जाती है. मेहंदी लगाने से तनाव दूर होता है और इस तरह की प्रतियोगिता में भाग लेने से बच्चों में रचनात्मकता उत्पन्न होती है. विवि की सीसीडीसी डॉ मधु सिंह व अन्य शिक्षक निर्णायक मंडल में थीं. प्रतियोगिता में इंटरमीडिएट की छात्रा गुलनाज प्रथम, सेमेस्टर तृतीय की आयुषी द्वितीय व वर्षा तृतीय स्थान पर रहीं. दो दर्जन से अधिक छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया. मौके पर डॉ अफरोज, डॉ रेनू बाला, डॉ नूपुर वर्मा, डॉ अंजू सिंह, डॉ प्रियंका, डॉ अशोक निगम, डॉ मीनू, डॉ अफसा, डॉ रागिनी, डॉ नीलू, डॉ जयश्री, डॉ विनीता, डॉ अनुपम, डॉ मंजुलश्री, डॉ पूजा शेखर समेत कॉलेज के कर्मचारी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version