बाढ़ पूर्व तटबंध को कर लिया जायेगा दुरुस्त
बाढ़ पूर्व तटबंध को कर लिया जायेगा दुरुस्त
By Prabhat Khabar News Desk |
June 21, 2024 1:38 AM
:: बंदरा में अनुश्रवण समिति की बैठक
प्रतिनिधि, बंदरा
बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड अनुश्रवण समिति की बैठक उपप्रमुख उमेश राय की अध्यक्षता में हुई. बैठक का संचालन सीओ अंकुर राय ने किया. बैठक में जिला पार्षद रामानंद ओझा उर्फ मुकेश ओझा ने प्रखंड के बड़गांव से तेपरी तक के जर्जर बांध की मरम्मत और बड़गांव में टूटे रिंग बांध को बंधवाने की बात कही. जिला पार्षद ने कहा कि सीओ ने उन्हें आश्वस्त किया है कि बाढ़ आने से पूर्व बांध को दुरुस्त करा लिया जायेगा. जिला पार्षद फनीष कुमार चुन्नू ने बाढ़ के दौरान शरणार्थियों के लिए समुचित व्यवस्था दुरुस्त करने एवं लोगों के ठहराव के लिये स्थल चिह्नित करने को कहा. तेपरी के मुखिया हरिश्चंद्र राम ने बाढ़ के दौरान किसी भी आपदा से निबटने के लिये नाव और गोताखोर उपलब्ध कराने की बात कही. पटसारा के मुखिया रविंद्र सहनी ने पशु चिकित्सक के कभी नहीं मिलने की शिकायत की. बैठक में बाढ़ राहत राशि की सूची में अंकित गलत लोगों का नाम काटने व सही लोगों का नाम जोड़ने का भी प्रस्ताव रखा गया. बैठक में बीडीओ आमना वसी, हत्था थानाध्यक्ष शशिरंजन, विधायक प्रतिनिधि विनय कुमार यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुशवाहा समेत पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है